देश दुनिया

लॉकडाउन 2.0 में किसानों की मदद करने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस नंबर पर कॉल कर दूर होगी परेशानियां – agriculture minister Narendra Singh Tomar launches agri transport call centre create coordination between States for inter-state movement | business – News in Hindi

लॉकडाउन 2.0 में किसानों की मदद करने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस नंबर पर कॉल करने पर मिलेगी सहायता

किसानों की मदद के लिए उठाया कदम

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने एक अखिल भारतीय कृषि ट्रांसपोर्ट कॉल सेंटर शुरु किया है. ये कॉल सेंटर तमाम राज्यों के बीच समन्वय का काम करेगा ताकि खऱाब होने वाले फल और सब्जियां और कृषि संबंधि उत्पाद जैसे बीज, कीटनाशक और खाद एक राज्य से दूसरे राज्यों में आने जाने में कोई कठिनाई नहीं आए.

नई दिल्ली. कृषि और कृषि उत्पादों की आवाजाही में लॉकडाउन के दौरान कोई दिक्कत नहीं आए इसके निबटारे के लिए भारत सरकार ने भी खास उपाय अपनाए हैं. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने एक अखिल भारतीय कृषि ट्रांसपोर्ट कॉल सेंटर शुरु किया है. ये कॉल सेंटर तमाम राज्यों के बीच समन्वय का काम करेगा ताकि खऱाब होने वाले फल और सब्जियां और कृषि संबंधि उत्पाद जैसे बीज, कीटनाशक और खाद एक राज्य से दूसरे राज्यों में आने जाने में कोई कठिनाई नहीं आए. कॉल सेंटर के ये टॉल फ्री नंबर हैं 18001804200 और 14488. खास बात ये है कि इन नंबरों पर किसी भी मोबाईल या फिर लैंडलाईन से क़ॉल किया जा सकता है.

48 घंटे के भीतर ही एक कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया
इस कॉल सेंटर की खास बात ये है कि इसे आनन फानन मे कृषि मंत्रालय ने तैयार किया है. वो भी ऐसे वक्त जब किसानों की उपज को खेतों से मंडियों और दूसरे स्थानों तक पहुंचाना तमाम सरकारों की प्राथमिकता बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: मानसून में अच्छी बारिश से ऐसे होगा आपकी जेब पर असर, बढ़ेगी आमदनी बेचेंगे पैसेखास कर इस लॉकडाउन के दौर में फसल कटवा कर मंडियों तक पहुंमचाना भी एक मुश्किल काम था. ऐसे में बीड़ा कृषि मंत्रालय ने उठाया और सूत्रों की माने तो महज 48 घंटे के भीतर ही एक कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया. इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति भी हो गयी है औऱ तमाम राज्यों से भी संपर्क साध लिया गया है.

ट्रक ड्राइवर, व्यापारी, रीटेलर, ट्रांसपोर्टर को मिल सकेगी मदद 
ट्रक ड्राइवर, व्यापारी, रीटेलर, ट्रांसपोर्टर और दूसरे स्टेकहोल्डर्स को अगर कृषि और उत्पाजों की आवाजाही में की दिक्कत आती है तो वे टॉल फ्री नंबर पर सीधा कॉल कर मदद ले सकते हैं. कॉल सेंटर के कर्मचारियों को अब गाडियों और भेजे जा रहे समान की लिस्ट और ड्राइवरों को क्या मदद चाहिए इसके बारे में जैसे ही जानकारी मिलेगी. उन्हें संबंधित राज्य सरकारों से बात कर मसले को सुलझाना होगा ताकि कृषि और कृषि उत्पादों की आवाजाही आसान रहे और राज्यों की सीमाओं पर मामला न रुके.

ये भी पढ़ें: सरकार ने दफ्तरों और फैक्ट्रीज के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियम जारी किए

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 8:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button