Uncategorized

कबीरधाम जिले में अभीतक एक भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज नहीं मिले है और निर्देश है कि-की गई इस मॉक ड्रिल (डेमो )को लेकर अफवाह ना फैलाएं अगर ऐसा करते पाए जातें है तो सख्त कार्यवाई की जाएगी

सबका संदेश कबीरधाम

सबका संदेश कवर्धा-वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुरा विश्व अपने-अपने तरीकों से इस माहामारी को रोकने के लिए देश राज्य को लॉकडाउन करने के साथ-साथ अनेकों उपाय कर रही है। वहीँ हमारे देश में भी इस माहामारी को लेकर देश में सरकारें चौकन्ने है तो तैनात सुरक्षाकर्मी डॉक्टर्स भी पूरी तैयारी में इस वैश्विक माहामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह अपने आप को तैयार कर रखी है। वही समस्त जिला प्रशासन भी अपने-अपने जिलों को सुरक्षित रखने के लिए हर किस्म के एहतियात बरतते आ रही है।

जिसको लेकर कवर्धा कबीरधाम जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कश ली है जिसके तहत आज कोरोना पॉसिटिव की सुचना मिलने के बाद किस तरह कार्यवाही की जानी चाहिए और किस तरह सुरक्षित कोरोना के मरीज को अस्पताल लेजाना चाहिए की तर्ज पर प्रशिक्षण के तहत (मॉक ड्रिल) डेमो कार्यवाही को अंजाम दिया गया । और इस डेमो कार्यवाही में 2 युवकों ने भी जिला प्रशासन की इस अभ्यास कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते हुए एक मरीज की भूमिका निभाये । साथ ही इस डेमो कार्यवाई का प्रयोग कवर्धा शहर में किया गया ।

डेमो कार्यवाई किस तरह किया गया या किया जा सकता है।

पहला-अगर जिले में कोरोना पॉसिटिव के मरीज होने की सुचना मिलती है तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन मिलने वाले मरीज के मोहल्ले में जाकर जवानो की भारी संख्या में पहले मोहल्ला सील करेंगे ।

दुसरा-उसके बाद डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस के साथ मरीज के घर पहोचेंगे जहाँ मरीज के अलावा किसी भी व्यक्ति या परिवार के लोगों को साथ में जाने की अनुमति नहीं होगी और डॉक्टर्स की टीम मरीज को सुरक्षा और साधनों के साथ कोरोना पॉसिटिव के लिए पॉइंट की गई हॉस्पिटल में लेजायेंगे जहाँ मरीज का इलाज किया जाएगा।

तीसरा-डॉक्टर्स की टीम द्धारा जब मरीज को उनके निवास स्थान से उठा लेगी उसके बाद नगर पालिका के मौजूदा अमले द्धारा मरीज के घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और घरों में सेनेटाइज़र का छिड़काव करेंगी साथ ही मरीज के गुजरे हुए रास्तों पर सेनेटाइज़र छिड़काव करते वापस जायेगी।

चौथा-मरीज के हॉस्पिटल जाने के कुछ देर बाद भी मरीज पाए जाने वाले एरिया अथवा मोहल्ले में पुलिस की तैनाती के साथ ही सील बंद जैसा स्थिति निर्मित ही रखी जायेगी साथ ही आसपास की स्थिति सील हटाने योग्य ना दिखे तबतक स्थिति बनी रहेगी।

पांचवा-जबतक मरीज को हॉस्पिटल नहीं लाया जाता और आसपास सेनेटाइजर से छिड़काव नहीं किया जाता तब तक उस मुहल्ले और मरीज के घर के आसपास किसी भी व्यक्ति का आना जाना प्रतिबंध कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन के इस डेमो कार्यवाई व कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के ,पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के मार्गदर्शन में कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक अजित ओगरे ,बीनूराम मण्डावी , आरआई किष्ट नरगिश तिग्गा , नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ,नगर पालिका सीएमओ , नायाब तहसीलदार हेमंत पैकरा , सहित जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन , पालिका प्रशासन ,स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ कोरोना रोकथाम के स्थानीय टीम मौजूद रहे।

इस डेमो कार्यवाई मॉक ड्रिल का प्रयोग जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों के लिए किया है. और आप सभी को बता दें की कबीरधाम जिले में अभीतक एक भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज नहीं मिले है और जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि. की गई इस मॉक ड्रिल को लेकर अफवाह ना फैलाएं अगर ऐसा करते पाए जातें है तो सख्त कार्यवाई की जा सकती है।

 

Related Articles

Back to top button