देश दुनिया

health ministry says 170 districts in range of covid 19 hotspots categorised in 3 zones | nation – News in Hindi

देश के 170 जिलों में कोरोना हॉटस्‍पॉट, 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मिले 1,173 मामले

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने का हो रहा है प्रयास.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्‍पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है.

नई दिल्‍ली. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामलों पर सरकार और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (heath mini) लगातार नजर बनाए हुए है. बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि देश के सभी जिलों तीन जोन में बांटा जा रहा है. देश के 170 जिले कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्‍पॉट श्रेणी में हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्‍यादा 1,173 मामले सामने आए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्‍पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है.

 

लव अग्रवाल के अनुसार बुधवार को कैबिनेट सचिव ने देश के हॉटस्‍पाट वाले सभी राज्‍यों और जिलों के प्रमुख सचिव, डीजीपी, स्‍वास्‍थ्‍य सचिव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्‍त और मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस दौरान सभी को जमीनी स्‍तर पर रणनीति अपनाने का निर्देश दिया गया.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 5:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button