वेयर हाउस में नियमों व सुरक्षा मानकों को ताक में रख मजदूरों से करवाया जा रहा काम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रोज 25-30 मजदूर एक साथ कर रहे चावल की बोरियों का भंडारण
सबका संदेश/कोंडागाँव। जिला मुख्यालय में स्थित वेयरहाउस के गोदामं में लॉक डॉउन और धारा 144 के नियमों का उल्लंघन कर एक साथ 25 से 30 की संख्या में मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिग के नियमों को ताक मे रखकर काम करवा कर चांवल की बोरियों का भंडारण किया जा रहा है। यहीं नहीं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिये घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता घोषित किये जाने के बाद भी वेयर हाउस के अधिकारियों द्वारा किसी भी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का यहाँ पर पालन नही करवाया जा रहा है। इतनी भारी संख्या में काम कर रहे मजदूरों में से किसी एक मजदूर ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था ओर ना ही इनके लिए सेनेटाइजर अथवा हेंडवास या साबुन की कोई समुचित व्यवस्था करवाई गई है। इस तरीके से सुरक्षा नियमों को ताक में रखते हुई मजदूरों से कम करवाना बहुत ही घातक साबित हो सकता हैं।
इस बारे मे शाखा प्रबंधक पी के सोनी से बात करने पर गोल मोल जवाब देते हुए कहा गया कि मास्क सभी मजदूरों को दिया गया है और सभी पहनते भी है पर काम करते वक़्त इन्होंने नहीं पहना होगा। वही उन्होंने कहा कि यहां परिसर में ही नल है जहाँ पर सभी मजदूरों को हाथ धोने के लिए साबुन और हेंड वाश रखा गया है लेकिन जब मौके पर जा कर देखा गया तो वहाँ साबुन और हेंडवाश भी नदारद था।