छत्तीसगढ़

रोवर-रेंजर जरूरतमंदों के लिए मास्क बना व बांट रहे हैं

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धारोवर-रेंजर जरूरतमंदों के लिए मास्क बना व बांट रहे हैं

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 14 अप्रैल को ज्ञान का प्रतीक,विश्वरत्न,भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 129 वां जयंती पर राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ माननीय श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सम्माननीय श्री कैलाश कुमार सोनी के दिशा-निर्देशानुसार भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा। टीम के रोवर-रेंजर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने आमजन को

 

 

जागरूक कर रहे हैं सीनियर रेंजर सोनाली चन्द्रवंशी के द्वारा मास्क बनाया जा रहा है व रोवर-रेंजर जरूरतमंदों को मास्क बंट रहे हैं। एचडब्लूबी रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि लोगों में आदातन व्यवहार हाथ मिलाना,समीप रहकर एक-दूसरे से बातें करना,आम जीवन में सामान्य बात होती है। वायरस

 

संक्रमण बीमारी के रोकथाम के लिए इन्हीं छोटी-छोटी जरूरी बातों से लोगों को जागरूक करने रोवर-रेंजर प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में एक-दूसरे से हाथ ना मिलाने,बातचीत के दौरान अपने मुंह को साफ कपड़े से ढककर रखने,खाँसते समय कपड़े का इस्तेमाल करने तथा सामान्य दिनों से अधिक बार हाथों को 20 सेकेंड से ज्यादा देर तक अच्छी तरह तरीके से साबुन से धोने की अपील किया जा रहा है।लोगों को हाथ धुलाने का तरीका बताते हुए उपलब्धता अनुसार सैनिटाइजर का उपयोग करने कहा जा रहा है स्वास्थ्यगत छोटे बच्चों और उम्र दराज व्यक्तियों को ज्यादा सुरक्षित रहने और लॉक डाउन के अनिवार्य निर्देशों का सभी को पालन करते हुए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने निवेदन कर रहे हैं।लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए अनुरोध जा रहा है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button