यूएस अर्थव्यवस्था को रिवाइव करेंगे ये छह भारतीय अमेरिकी, ट्रम्प को देंगे सलाह- Trump names six Indian-Americans to Great American Economic Revival Industry Groups | business – News in Hindi
यूएस अर्थव्यवस्था को रिवाइव करेंगे ये छह भारतीय अमेरिकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इकोनॉमी को रिवाइव करने के लिए गठित इस ग्रुप में गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला समेत छह भारतीय अमेरिकी को शामिल किया है
ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के बारे में व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ये ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि वे सबसे अच्छे और सबसे स्मार्ट, सबसे चमकदार हैं. और वे हमें कुछ विचार देने जा रहे हैं.
ये छह भारतीय अमेरिकी ग्रुप में शामिल
तकनीकी समूह में पिचई और नडेला के अलावा आईबीएम के अरविंद कृष्ण और माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा शामिल हैं. इसके अलावा पेरनोड रिकार्ड की भारतीय-अमेरिकी एन मुखर्जी को विनिर्माण समूह में स्थान दिया गया है. मास्टरकार्ड से अजय बंगा को फाइनेंशियल सर्विसेज समूह में शामिल किया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 12:16 PM IST