Lockdown: एक फ्लैट में बिना राशन के बंद थे अरुणाचल के यह 5 लोग, ऐसे मिली मदद-Lockdown delhi police helped 5 people of Arunachal pradesh who were without ration in a flat dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


Demo Pic.
फोन पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मदद मांगी. राशन न होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी बिना देर किए साकेत के उस ब्लॉक में पहुंच गई. मोबाइल (Mobile) से उनका पता पूछा. और फिर सूखा राशन उस फ्लैट तक पहुंचाया.
लॉकडाउन के बाद भी दिल्ली में घर-घर ऐसे आएगा सामान
दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाके सील हैं. एरिया के हिसाब से इलाकों की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारी को दी गई है. एसडीएम ने लोगों की सुविधाओं के लिए हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों की मदद ली है. यह लोग घरों से सामान की लिस्ट लेकर सामान को घरों तक पहुंचा रहे हैं. इस काम में दिल्ली पुलिस भी इनकी मदद कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने बुजुर्गों को 12 घंटे के लिए दी यह सेवापुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो ने बताया कि सीजीएचएस फाउंडेशन और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (एलाइट) के साथ इस निशुल्क कैब सर्विस को शुरू किया गया है. अल्फांसो ने बताया कि बुजुर्ग या महिलाएं आपात स्थिति में घर से बाहर निकलने के लिए इस कैब सर्विस का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें 9773527222 पर कॉल करना होगा. यह सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे के लिए रहेगी.
जानिए हॉटस्पॉट वाले इलाकों में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं
इलाके के अंदर और बाहर जाने वाले प्वाइंट्स को पूरी तरह सील कर दिया जाता है.
किसी भी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं होती है. यहां तक कि मेडिकल स्टोर को भी बंद कर दिया जाता है.
प्रशासन की तरफ से हर जरूरी सामान की होम डिलेवरी कराई जाती है.
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को भी एंट्री के लिए परमिशन लेनी पड़ती है.
हॉटस्पॉट इलाकों में मीडिया के घुसने पर भी पाबंदी रहती है. सिर्फ डॉक्टर को जाने की इजाजत होती है वो भी स्पेशल पास के जरिए.
घर-घर जाकर जांच की जाएगी कि किसी में संक्रमण के लक्षण तो नहीं हैं या कोई व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में तो नहीं आया.
ये भी पढ़ें-
Covid 19: महाराष्ट्र-पटना के गुरुद्वारों में Lockdown के चलते फंसे हैं 5 हज़ार तीर्थयात्री
Lockdown: मुंबई की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा, बताई 7 दिन पहले की यह बड़ी वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:54 AM IST