मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज, हो सकती है बड़े राहत पैकेज की घोषणा- Coronavirus Union Cabinet Meeting To Be Held Today | business – News in Hindi
बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे होगी
COVID-19: सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ाये जाने के बाद केंद्र सरकार इस कैबिनेट बैठक में बड़े राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है. साथ ही कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से निबटने के लिए बड़े फैसले इस बैठक में ली जा सकती है.
केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन
कोरोना वायरस के चलते केंद्र की ओर 3 मई तक के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन पर सरकार द्वारा बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी की गई. इस दिशानिर्देश के मुताबिक, खाने-पीने और दवा बनाने वाली तमाम इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी. इसके साथ ही ग्रामीण भारत में सारे कल-कारखाने खोलने का निर्देश दिया गया है. नई गाईडलाइन्स के अनुसार मनरेगा के कार्यों को भी अनुमति दी गई है जिसके तहत कहा दया है कि सिंचाई और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें.
ये भी पढ़ें: सरकार ने 21 हजार रुपये तक कमाने वालों को दी राहत! लिया ये बड़ा फैसला16 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज की मांग
उद्योग निकायों ने कोविड-19 महामारी से बुरी प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को नए सिरे से खड़ा करने के लिए 14 लाख करोड़ रुपये से 16 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की मांग की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है. पिछले महीने सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी.
पीएम ने बीते हफ्ते सभी मंत्रियों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार देने और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए 10-10 सुझाव मांगे थे. पीएम के निर्देश के बाद सभी मंत्रालयों ने सुझावों की सूची पीएमओ को दे दी थी. बुधवार की बैठक में इन सुझावों पर भी मंथन कर निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट-आम आदमी के पैसों को लेकर सरकार ने किए ये 5 बड़े ऐलान, सीधा होगा आप पर असर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:48 AM IST