देश दुनिया

Repeated Periods of Social Distancing May be Needed Until 2022 Says Harvard Study | 2022 तक करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फिलहाल सिर्फ यही है कोरोना वायरस का इलाज: स्टडी | nation – News in Hindi

सोशल डिस्टेंसिंग का 2022 तक करना होगा पालन, फिलहाल कोरोना वायरस सिर्फ यही है का इलाज: हार्वर्ड की स्टडी

सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

एक बात लगभग तय मानी जा रही है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) लंबे समय तक दुनिया में रहेगा. यह Saars की तरह एक लहर की तरह जाएगा नहीं.

वॉशिंगटन. दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण और मौत की बढ़ती संख्या के बीच एक स्टडी में कहा गया कि साल 2022 तक दुनिया को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. हार्वर्ड के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को कहा कि एक बार के लॉकडाउन से कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता. हॉवर्ड की यह स्टडी उस समय आई है, जब अमेरिका COVID-19 के मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और सख्त लॉकडाउन के उपायों पर नरमी अख्तियार करने को सोच रहा है.

साइंस जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में हार्वर्ड टीम के कंप्यूटर सिमुलेशन ने माना है कि COVID-19 मौसमी हो जाएगा. यह ठीक उसी तरह होगा जैसे सर्दियों के मौसम में लोगों को वायरल होता है. लेकिन अभी इस वायरस के बारे में बहुत सारी चीजें रहस्यमयी हैं, जिसमें पिछले संक्रमण के बाद इम्यूनिटी लेवल और यह इसके शरीर में मौजूद रहने के का समय शामिल है.

लंबे समय तक दुनिया में रहेगा  यह वायरस
स्टडी के प्रमुख लेखक स्टीफन किस्लर पत्रकारों से कहा कि ‘हमने पाया है कि सामाजिक दूरी बनाए रखना एक उपाय है’ उन्होंने कहा, ‘वायरस के अन्य उपचारों की गैरमौजूदगी में जो आवश्यक है, वह सोशल डिस्टेंसिंग ही है.’ स्टडी के एक अन्य लेखक मार्क लिप्सच ने कहा, ‘एक साथ ज्यादा लोगों की मौजूदगी के दौरान वायरस के फैलने की आशंका ज्यादा है.’लेखकों ने कहा कि इस वायरस का मुकाबला करने के लिए टेस्टिंग की भी जरूरत है. उपचार और टीके उपलब्धता के बाद लॉकडाउन की अवधि और सख्ती को कम किया जा सकता है लेकिन ऐसा जब तक नहीं होता तब तक सोशल डिस्टेंसिंग अस्पतालों को उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए समय देगा. लेखकों ने स्वीकार किया कि उनके मॉडल में एक बड़ी कमी यह है कि वर्तमान में हम नहीं जानते हैं कि पहले से संक्रमित व्यक्ति की इम्यूनिटी कितनी मजबूत है और यह कितने समय तक चलती है.

हालांकि एक बात लगभग तय मानी जा रही है कि यह वायरस लंबे समय तक दुनिया में रहेगा. टीम ने कहा कि इसकी बहुत संभावना नहीं है कि इम्यूनिटी पर्याप्त रूप से मजबूत होगी और लंबे समय तक पर्याप्त होगी. उन्होंने इन संभावनाओं से भी इनकार किया कि Covid-19 साल 2002-2003 के SAARS की तरह एक लहर की तरह खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:  लॉकडाउन बढ़ने पर उद्योग जगत ने सरकार से मांगा 16 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 8:59 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button