आगे – COVID-19 ESIC further extends deadline for filing of ESI contributions for February till 15 May | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/esic.jpg)
नहीं लगेगा जुर्माना
ESI अंशदान दाखिल करने की विस्तारित अवधि के दौरान प्रतिष्ठानों पर कोई जुर्माना या ब्याज नहीं लगाया जाएगा. इस फैसले से 3.49 करोड़ बीमित व्यक्तियों (आईपी) और 12,11,174 नियोक्ताओं को राहत मिलेगी. इसके अलावा ESIC ने लाभार्थियों के लिए कुछ दूसरे राहत उपाय भी किए हैं. ये भी पढ़ें- कोरोना संकट-आम आदमी के पैसों को लेकर सरकार ने किए ये 5 बड़े ऐलान, सीधा होगा आप पर असर
The ESI contribution for the month of February ,can be filed & paid up to 15th May 2020 instead of earlier extended period of 15th April, 2020#IndiaFightsCorona #ESIC #CoronaVirusOutbreak #SocialSecurity pic.twitter.com/wPr0auNeXa
— ESIC ?? #StayHome #StaySafe (@esichq) April 14, 2020
21 हजार रुपये तक सैलरी पर मिलता है फायदा
कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना का फायदा निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलता है. ESI के तहत मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए ESI डिस्पेंसरी अथवा हॉस्पिटल जाना होता है. इसके लिए ESI कार्ड बनता है.
कर्मचारी इस कार्ड या फिर कंपनी से लाए गए दस्तावेज के आधार पर स्कीम का फायदा ले सकता है. ESI का लाभ उन कर्मचारियों को उपलब्ध है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये या इससे कम है. हालांकि दिव्यांगजनों के मामले में आय सीमा 25000 रुपये है.
निजी दवा विक्रेताओं से दवाओं की खरीद की जा सकेगी
लॉकडाउन अवधि के दौरान ईएसआई लाभार्थियों की कठिनाई को कम करने के लिए, ईएसआई लाभार्थियों को निजी दवा विक्रेताओं से दवाओं की खरीद करने और इसके बाद ईएसआईसी द्वारा प्रतिपूर्ति प्राप्त करने अनुमति प्रदान की गई है.
बीमित व्यक्तियों को चिकित्सा का लाभ, नियम 60-61 के अंतर्गत प्रदान किया जाता है जो स्थायी विकलांगता के कारण बीमित होने लायक रोजगार में नहीं है या फिर सेवानिवृत्त बीमित व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्ति 10 रूपये प्रति महीने की दर से पूरे वर्ष के लिए अग्रिम धनराशि जमा करके चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मार्च, 2020 महीने के लिए, स्थायी विकलांगता का लाभ और आश्रितों का लाभ के संबंध में 41.00 करोड़ रूपये (लगभग) का भुगतान लाभार्थियों के बैंक खातों में कर दिया गया है
ये भी पढ़ें-
रोजाना 200 रुपये के निवेश से 20 साल में बन जाएंगे 32 लाख, जानें क्या है स्कीम?
SBI दे रहा है खास सुविधा अब घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच, जानिए प्रोसेस?