पुणे में 15 दिन में बनकर तैयार हुआ कोरोना स्पेशल अस्पताल, 70 मरीजों को किया गया शिफ्ट – Corona Special Hospital is ready in 15 days in Pune, 70 patients shifted | nation – News in Hindi


ससून हॉस्पिटल परिसर में 11 मंजिला इमारत में बना कोरोना अस्पताल. (सांकेतिक फोटो)
इस अस्पताल में 700 बिस्तरों की व्यवस्था है. सोमवार को इसमें 70 से ज्यादा कोरोना मरीजों को शिफ्ट भी कर दिया गया.
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक राजेंद्र रहाणे ने बताया कि मार्च में जब हमने इस इमारत पर एक बार फिर काम शुरू किया तो इसमें प्लास्टर, पेंटिंग, लिफ्ट, पानी की व्यवस्था जैसा कई काम बचा था. देश में कोरोना वायरस की गंभीरता और महाराष्ट्र में दिखे इसके गंभीर परिणाम को देखने के बाद इसका काम युद्धस्तर पर किया गया. सबसे पहले इस इमारत में अग्निशामक व्यवस्थाएं, अंडरग्राउंड पाइपलाइन, पानी की पाइपलाइन, मेडिकल गैस की पाइपलाइन और इसी तरह की अन्य व्यवस्थाओं पर काम तेज किया गया.
लॉकडाउन की वजह से काम करने में काफी कठनाई हो रही थी. इन सभी काम को करने वाले कर्मचारी लॉकडाउन की वजह से अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे में सभी कर्मचारियों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उठाई गई. बताया जाता है कि 9 दिन के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम पूरे अस्पताल में सेट किया गया. इसके बाद पूरी इमारत को एयरकंडीशन करने के लिए नया ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया. 11 मंजिल की इस इमारत को 36 घंटे के अंदर बिजली का कनेक्शन दिया गया.
इसे भी पढ़ें :- कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी सीएम रुपाणी से मिलने पहुंचे थे विधायक इमरान, CMO ने जताई नाराजगीअस्पताल में 40 वेंटिलेटर लगाए गए हैं
ससून हॉस्पिटल परिसर में अभी 40 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. कोरोना के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जाता है. सोमवार को इस अस्पताल में 70 कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया है. ऐसे में ये 40 वेंटिलेटर उनके लिए काफी हैं.
इसे भी पढ़ें :-