देश दुनिया

धनी आबादी वाली जगहों पर लगेंगे हाथ धोने के लिए पैर से चलने वाले उपकरण- भारत सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश – coronavirus- Foot-operated equipment to wash hands will be installed in rich populated places – Government of India issued guidelines | nation – News in Hindi

धनी आबादी वाली जगहों पर लगेंगे हाथ धोने के लिए पैर से चलने वाले उपकरण- भारत सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

घनी आबादी वाली जगहों पर हाथ धोने के लिए नए उपकरण

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियों और उपायों के दिशानिर्देश जारी किए.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सावधानियों और उपायों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ख़ास कर ये उन जगहों के लिए हैं जहां शौचालय, कपड़े धोने या नहाने के लिए जगह का सामूहिक रूप से उपयोग किया जाता है. कोरोना संक्रमण और अधिक न बढ़े इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 के देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है,

भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजयराघवन ने कहा, ‘पीएसए के कार्यालय की टीम द्वारा बनाए हुए ये दिशानिर्देश, यह बताते हैं कि कैसे मितव्ययी लेकिन प्रभावी उपकरण भी सकारात्मक प्रभाव ला सकते हैं’. उन्होंने कहा कि सामुदायिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरेट्स आदि से इन उपायों अवं और अन्य प्रबंधनों को लागू करने का आग्रह किया जाता है.

पैर से चलने वाले लगेंगे उपकरण
सरकार ने यह दिशानिर्देश का मुख्य उद्देश्य कोरोना के संक्रमण को रोकना है. स्वच्छता और सफाई से ही इस संक्रमण को जल्द कह्तं किया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में धनी आबादी है वहां हाथ धोने के लिए पैर से चलने वाले उपकरणों को लगाने की सरकार योजना बना रही है. इस तरह के उपकरण विश्व भर में महामारी को रोकने के लिए उपयोग में लिए गए हैं. पैर से चलने वाले ये उपकरण न केवल संक्रमित इलाके में लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने फैलने स्पर्श से फैलने वाले वाले संक्रमण को कम करता बल्कि हाथ धोते समय इससे पानी की भी बचत होती है.शौचालय में जाने पर चेहरे को ढंकना और चप्पल पहनना होगा
शौचालय में जाते समय चेहरे को ढंकना और चप्पल पहनना जरूरी होगा, उसके तुरंत बाद हाथ धोना या नहाना होगा. इस दिशा निर्देश के अनुसार लोगों से सामूहिक दूरी पर ध्यान देना होगा जरुरी अधिकारियों को प्रस्ताव दिया कि इन उपकरणों के पानी में क्लोरीन मिलाने से ये और भी प्रभावशाली हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डरा रहा मौत का आंकड़ा, 1 महीने में 30 मौत, 50% पिछले 4 दिनों में ही

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 7:33 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button