देश दुनिया

SBI दे रहा है खास सुविधा घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच, जानिए प्रोसेस? – SBI give these special service to its customer while siting at home account holders can change bank branch know process | business – News in Hindi

SBI दे रहा है खास सुविधा अब घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक ब्रांच, जानिए प्रोसेस?

कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसबीएई ने क्लर्क मेन एग्जाम 2020 को रद्द कर दिया है.

SBI की कोशिश है कि वह अपने ग्राहकों को सभी सुविधा घर बैठे दे सके. इसी कड़ी में SBI ने सेविंग्स अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सर्विस देनी शुरू की है.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. इस वजह से अब आप बैंक भी नहीं जा पाएंगे. इसलिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को सभी सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है. SBI की कोशिश है कि वह अपने ग्राहकों को सभी सुविधा घर बैठे दे सके. इसी कड़ी में SBI ने सेविंग्स अकाउंट को ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सर्विस देनी शुरू की है. जिसके लिए पहले लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब आप इससे चंद मिनटों में ग्राहक ऑनलाइन बदल सकेंगे. SBI अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने का SBI ने नेट बैंकिंग में ऑप्शन दिया है. अगर आप भी बदलना चाहते हैं अपनी ब्रांच, तो अपनाएं ये प्रोसेस:

स्टेप 1: जैसे ही आप लॉग-इन हो जाएंगे. वहां आपको होम पेज पर ‘e-Services’ का विकल्प मिलेगा. इस पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 2: ई-सर्व‍िसेज़ पर क्ल‍िक करने के बाद आपको ‘Transfer of Savings Account’ का विकल्प चुनना होगा. यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संकट में सरकार आपके लिए चला रही हैं ये स्कीम्स, यहां देखें लिस्ट 

स्टेप 3: जब आप इस पर क्ल‍िक करेंगे. तो आपके सामने नया विंडो खुलेगा. इस व‍िंडो पर आपको आपके मौजूदा एसबीआई अकाउंट्स की डिटेल दिखेंगी. उस अकाउंट को चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.

स्टेप 4: अब आप जिस शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस ब्रांच का कोड आपको एंटर करना होगा. इसके बाद ‘Get Branch name’ पर क्ल‍िक करें. यहां क्ल‍िक करने के बाद ब्रांच डिटेल आपके सामने आ जाएंगी.

स्टेप 5: अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है. उसके बाद आपको ‘सब्‍म‍िट’ बटन दबाना है. सभी डिटेल कंन्फर्म करने के बाद आपको ‘Confirm’ करना है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ने बदले Cancellation के नियम, जानिए किस तारीख तक मिलेगा पूरा रिफंड

स्टेप 6: जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी कोड आएगा. इस कोड को एंटर करने के बाद एक बार फिर आपको कन्फर्म करना है.

स्टेप 7: जैसे ही आप यह काम कर देंगे, तो नया विंडो खुलेगा. जहां ब्रांच ट्रांसफर कन्फर्म होने का मैसेज आप तक पहुंच जाएगा.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 6:19 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button