देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच हरियाणा में बुधवार से शुरू होगी रबी फसलों की खरीद, खरीद केंद्र बढ़ाए गए, procurement of rabi crops will begin tomorrow in Haryana number of purchase centers increased ministry of agriculture-dlop | chandigarh-city – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच हरियाणा में बुधवार से शुरू होगी रबी फसलों की खरीद, खरीद केंद्र बढ़ाए गए

हरियाणा में बुधवार से खरीफ फसलों की खरीद शुरू हो रही है

गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सरसों के खरीद केंद्र 67 से बढ़ाकर 243, गेहूं 2000 केंद्रों पर खरीदेगी सरकार, पहले सिर्फ 477 केंद्र थे.

चंडीगढ़. पूरे हरियाणा में सरकार बुधवार 15 अप्रैल से रबी फसलों की उपज खरीदना शुरू कर देगी. सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे इसके लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में कल 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरू होगी. जबकि 20 अप्रैल से गेहूं खरीदा जाएगा. इसके लिए व्यापक प्रबंध कर लिए गए है, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि 3 मई तक के दूसरे चरण को देखते हुए मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

चौटाला ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा सीमित संख्या में किसान मंडियों (mandi) में अपनी उपज लेकर आएं इसलिए सरसों के खरीद केंद्रों की संख्या पिछले सीजन के 67 से बढ़ाकर इस बार 243 तथा गेहूं के लिए मंडियों और खरीद केंद्र की संख्या 477 से बढ़ाकर लगभग 2000 की गई है. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) अवधि को 19 दिनों तक बढ़ाया गया है. इस दौरान प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. जो लोग इन वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  कोरोना वायरस लॉकडाउन, Coronavirus Lockdown, हरियाणा सरकार,  Haryana Government, किसान, Farmer, kisan, न्यूनतम समर्थन मूल्य, MSP-Minimum Support Price, बोनस, Bonus, Rabi crops, रबी फसलें, गेहूं की खरीद, procurement of wheat, गेहूं की खरीद, Social Distancing, सोशल डिस्टेंसिंग

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला. (फाइल फोटो)

चौटाला ने कहा कि 30 प्रतिशत मानव शक्ति के साथ फैक्ट्रियों में उत्पादन की अनुमति दी जा सकती है. लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश में ईंट भट्टों, भवन निर्माण स्थलों तथा विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले लगभग 3 लाख श्रमिकों का ख्याल रखा जा रहा है.

गेहूं पर 125 रुपये क्विंटल तक मिलेगा बोनस

लॉकडाउन की वजह से रबी फसलों की सरकारी खरीद में 20  दिन की देर हो गई है. ऐसे में सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) के बाद 50 से 125 रुपये प्रति क्विंटल तक का बोनस देगी. अगर कोई किसान 20 अप्रैल से 5 मई तक अपना गेहूं खरीद केंद्र पर बेचता है तो उसे सरकार 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेगी. लेकिन 6 से 31 मई तक यही गेहूं 1975 रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा, यानी उस पर 50 रुपये का बोनस जुड़ेगा. इसी तरह 1 से 30 जून तक 2050 रुपये के हिसाब से खरीद होगी. यानी 125 रुपये का बोनस जुड़कर मिलेगा.

ये भी पढ़ें:  लॉकडाउन-2: पीएम मोदी ने की गरीबों की मदद करने की अपील, ये है वजह

अपने रिस्क पर काम कर रहे हैं ये कोविड फाइटर, बीमा की बात दूर, सेनेटाइजर, मॉस्क और दस्ताने तक नहीं!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 10:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button