mp-saf-made-sanitizer-box-for-safety-of-police-personnel-from-covid-19 | पुलिसवालों को COVID-19 से बचाएगा यह बॉक्स, सिर्फ 30 मिनट में सेनेटाइज होगी वर्दी | bhopal – News in Hindi


एमपी SAF का बनाया सेनेटाइजेशन बॉक्स.
कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनजर लॉकडाउन (lockdown) के बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की वर्दी को सेनेटाइज करने के लिए बनाया बॉक्स. इसे बनाने पर 1700 रुपए की लागत आती है.
1700 रुपए में घर में बन सकता है बॉक्स
SAF सातवीं बटालियन के इंस्पेक्टर विनोद सिकरवार ने न्यूज़ 18 को बताया कि इस स्पेशल बॉक्स को बनाने के लिए एक खाली बॉक्स की जरूरत पड़ती है. इसके अंदर दो यूवी लैंप, एक पावर एडॉप्टर, दो चोक और सिल्वर फ्वाइल लगाते हैं. उन्होंने बताया कि इसे बनाने में 1700 रुपए का खर्च आता है. सिकरवार ने कहा कि आम लोग भी इस बॉक्स को अपने घर में बनाकर कपड़ों को सेनेटाइज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन चीजों की बार-बार धुलाई नहीं हो सकती, उसके लिए यह सेनेटाइजिंग बॉक्स बड़े काम की चीज है.
30 मिनट में सेनेटाइज होगी वर्दीविनोद सिकरवार ने बताया कि पुलिस की यूनिफॉर्म किट में कई ऐसी सामग्री, मसलन बेल्ट, टोपी, बैज आदि रहती है, जिसे रोजाना धुलना आसान नहीं है. खासकर कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए तो अभी और भी मुश्किल है. ऐसे में SAF का बनाया यह सेनेटाइजेशन बॉक्स काम आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस बॉक्स में 30 मिनट तक यूनिफॉर्म-किट रख दिया जाता है. इसके बाद पावर ऑफ कर 10 मिनट में बॉक्स खोल लेते हैं. यूवी लैंप की वजह से इतनी देर में यूनिफॉर्म सेनेटाइज हो जाती है.
IIT रोपड़ की तकनीक पर बना बॉक्स
SAF के इंस्पेक्टर विनोद सिकरवार ने बताया कि सातवीं बटालियन द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा यह सेनेटाइजेशन बॉक्स आईआईटी रोपड़ द्वारा तैयार अल्ट्रावायलेट सेनेटाइजेशन तकनीक पर आधारित है. उन्होंने बताया कि सातवीं बटालियन एसएएफ ने इस अल्ट्रावायलेट सेनेटाइजर बॉक्स का उपयोग भी शुरू कर दिया है. इस बॉक्स में SAF के कर्मी अपनी यूनिफॉर्म को सेनेटाइज कर इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: भोपाल में कोरोना मरीजों की कॉल डिटेल हिस्ट्री तलाश रहा जिला प्रशासन
भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 8:34 PM IST