रेडक्रास वालिंटियर्स बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने कर रहे सहयोग!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये कोरोना को भगाये- रेडक्रास!
रेडक्रास वालिंटियर्स बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने कर रहे सहयोग! सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बैंकों में लगातार बढ़ते भीड़ को देखते हुए कलेक्टर एवं अध्यक्ष केएल चौहान के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस
सोसाइटी के वॉलिंटियर्स बैंकों में व्यवस्था संभालने सोशल डिस्टेंस पालन में सहयोग कर रहे हैं। जिला संगठक पवन कुमार सेन ने बताया कि बैंक कार्यों से आए हुए ग्रामीणों को कोरोना संक्रामक महामारी की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंस के तहत उन्हें आपस में कम से कम 1 मीटर से
अधिक की शारीरिक दूरी पर रहते हुए अपने बैंक कार्य करने रेडक्रास वालिंटियर्स शहर के अलग-अलग बैंक की शाखाओं में जाकर बैंक प्रशासन के साथ सहयोग किए। भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, जिला सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रामीणों की भीड़ पैसा निकालने, खाता एन्ट्री हेतु लगातार रहती हैं जो संक्रमण के खतरे को आमंत्रित कर सकता है। रेडक्रास वालिंटियर्स ने ग्रामीणों को शारीरिक दूरी 1 मीटर बनाये रखने एवं मास्क या कपड़े को अनिवार्य उपयोग करने कहा तथा ऐसा नहीं करने पर कानून के तहत दंड के प्रावधानों को भी बताया। सेवा कार्य कर रहे वालिंटियर्स के साथ उपस्थित बस्तर प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए दी जा रही जानकारी को अपनाते हुए कोरोना संक्रमण को मिटाने के लिए सभी की भागीदारी देने प्रेरित किये। बैंक में उपस्थित कुछ बुजुर्ग से वॉलिंटियर्स द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित बातचीत करने पर रतिराम पुसवाड़ा 60 वर्ष ने अपनी स्थानीय भाषा में कहा कि “हमन मुंहू, आंखी, नाक ला पटका में ढाके रहीथन एकर ले बीमारी हां हमन ऊपर नए आए”। मनकेसरी की 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरियम जुर्री ने बताया कि गांव में भी लोग बीमारी के प्रति सजग हैं जरूरी होने पर ही काम के लिए घरों से बाहर निकलते हैं। व्यासकोंगेरा के 70 वर्षीय बुजुर्ग देव लाल ने बीमारी को सामान्य बुखार खांसी, सांस लेने मे परेशानी की जानकारी होना बताया इसी तरह मनकेसरी के देव सिंह ने शासन प्रशासन की ओर से किए जा रहे निर्देशों को जमीनी स्तर पर समझ कर सहयोग करने की बात कही। उपस्थित वॉलिंटियर्स ने लोगों को कोरोना की लक्षण एवं बचाव के तरीकों को बताते हुए हाथ धोने की प्रक्रिया और सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल कर 20 सेकंड तक लगातार हाथ धोते रहने कहा। बारी-बारी से अपने बैंक कार्य को संपादित करने कतार मे लगते हुए गोल घेरे में रहकर बैंक प्रशासन को सहयोग किया कहा। वॉलिंटियर ने एटीएम में आए लोगों को सैनिटाइज करते हुए घरों में जाकर पुनः अच्छे से हाथ को सेनीटाइज करने कहा। परिवार व गॉव को सुरक्षित रहने ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रहने की समझाइस दी। निर्देशानुसार जिले के बैंको में रेडक्रास वालिंटियर्स जागरूकता पोस्टर लगाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जागरूकता अभियान में अनुपम जोफर, पवन सेन, सुनील साहू, अनुप शर्मा, ओम प्रकाश सेन, अनिल शर्मा, राहुल साहू, उत्तम मिश्रा, प्रवीण गुप्ता, सम्पत नेताम, खेमनारायण शर्मा, गिरीश गौतम ने बैंको में सहयोग प्रदान किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100