खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
भिलाई इस्पात संयंत्र के एम एण्ड यू विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एम एण्ड यू विभाग के सभागार में, मुख्य महाप्रबंधक यांत्रिक संजय कुमार गजभिये के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सहायक महाप्रबंधक सीईडी कामय्या मार्ति, वरिष्ठ प्रबंधक ईडीडी मनोज जैन, वरिष्ठ प्रबंधक सीआर एण्ड एम, मेकेनिकल अनिल एन भावे, वरिष्ठ प्रबंधक फोर्ज एवं एसएस शॉप एम एस बघेल, प्रबंधक रिक्लेमेशन शॉप राकेश चौधरी, उप प्रबंधक मेकेनिकल सर्विसेस एस श्रीनिवास, उप प्रबंधक टी पी र्कशॉप अनिल कुमार फूले, कनिष्ठ अधिकारी फाउण्ड्री एण्ड पैटर्न शॉप संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।