बेरला के जागरूक व समाजसेवियों द्वारा पीएम राहत कोष में सहयोग बना आम नगरवासियों के लिए प्रेरणा

बेरला के जागरूक व समाजसेवियों द्वारा पीएम राहत कोष में सहयोग बना आम नगरवासियों के लिए प्रेरणा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेरला:- नगर पंचायत बेरला में विगत दिनों स्थानीय जागरूक जनो द्वारा कोरोना महामारी (कोविड-19) से बचाव व राहत हेतु प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपनी ओर से एक निश्चित राशि जमा की गई।जिसमें स्थानीय साईं मेडिकल स्टोर्स की ओर से 5500 रुपये नगर पंचायत के माध्यम से तो वही बेरला बजरंग दल प्रमुख नितेश सोनी की ओर से 2100 रुपये फोन-पे के माध्यम से सहयोग राशि जमा की गई।जो स्थानीय क्षेत्र में आम नागरिकों के लिए प्रेरणादायक है।चूंकि ज्ञात हो कि नितेश सोनी विगत कुछ वर्षों से लगातार बजरंग दल सहित समाजसेवी कार्य के लिए अपने दल बल के साथ सेवा कार्य मे पूरी मेहनत से लगे रहते है।जिसपर छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी देखकर उनकी सक्रियता व जागरूकता की लोगों में काफी चर्चा रहती है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100