सिर्फ 7 रुपये बचाकर पाएं 60 हजार रुपये पेंशन! सरकार ने अब 2.23 करोड़ खाताधारकों को दी बड़ी राहत-Atal Pension Yojana NPS NSDL APY Scheme Details PFRDA stops auto debit of contributions for 2-23 crore APY users | business – News in Hindi

रोजाना 7 रुपये बचाकर पाएं 5 हजार की पेंशन, 2.23 करोड़ लोगों ने उठाया इसका फायदा
मोदी सरकार (Government of India) की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन (5000 Rupees Pension) प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने लिया फैसला, देगी 75 हजार लोगों को नौकरी
आपको बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर पिछले सप्ताह पीएफआडीए ने एनपीएस सब्सक्राइबरों को खाते में जमा रकम से एक सीमा तक निकासी की मंजूरी दी थी. 31 मार्च, 2020 तक एनपीएस और एपीवाई के तहत कुल सब्सक्राइबरों की संख्या 3.46 करोड़ थी. . मार्च, 2020 तक इन स्कीमों के तहत कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 4.17 करोड़ रुपये था.
क्या हुआ बदलाव – लॉकडाउन से सबसे ज्यादा असर इसी वर्ग पर पड़ा है. पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इसे देखते हुए योजना के लिए ऑटो डेबिट सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है. अटल पेंशन योजना देश के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को पेंशन देने के मकसद से शुरू की गई है. इस कदम का मतलब यह है कि 30 जून तक इस स्कीम में निवेश करने वालों के खाते से कॉन्ट्रिब्यूशन की रकम नहीं काटी जाएगी.इसके अलावा अगर अटल पेंशन योजना के खाताधारक अपने खातों में ऐसे नहीं काटे गए यानी नॉन-डिडक्टेड एपीवाई कॉन्ट्रिब्यूशन को रेगुलर एपीवाई कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ एक जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच जमा करते हैं, तो उनसे विलंब के लिए कोई दंडात्मक ब्याज नहीं लिया जाएगा.
SBI में खुले सबसे ज्यादा खाता
सार्वजनिक बैंक में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का योगदान सबसे अधिक रहा. उसने 11.5 लाख अटल पेंशन खाते जोड़े. इसके बाद कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नंबर है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने सबसे ज्यादा अटल पेंशन खाते खोले हैं. भुगतान बैंक (Payment Bank) श्रेणी में, एयरटेल पेमेंट बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अब तक करीब 1.8 लाख पेंशन खाते खोले हैं. बयान में कहा गया है कि PFRDA ने मार्च 2020 तक 2.25 करोड़ लोगों को इस पेंशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
आइए जानें इस योजना से जुड़ी सभी बातों के बारे में…
(1) नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट के मुताबिक 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं.
(2) APY में पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है. अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है. 60 साल की उम्र से आपको APY के तहत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.

(3) कब मिलेगी पेंशन- अटल पेंशन योजना के तहत सिर्फ जीते जी ही नहीं, बल्कि मौत के बाद भी परिवार को मदद मिलती रहती है. अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकती है. दूसरा विकल्प यह है कि उस व्यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन पार्ट-2: सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई तक रद्द
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 6:17 PM IST



