coronavirus India reports 1211 fresh cases of COVID 19 and 31 death total count jumps to 10363 | कोरोना वायरस: 24 घंटे में 31 की मौत और 1211 नए केस, कुल मामले हुए 10363 | nation – News in Hindi
कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कुल मामलों की संख्या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.
देश में 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जा चुका है. इसमें 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड की सुविधा है.
5.29 crore beneficiaries have been given free ration of food grains under Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana. 3,985 MT of Pulses have been dispatched to various states/union territories for distribution: Rajesh Malhotra, Ministry of Finance https://t.co/Z8tMGB2OEw
— ANI (@ANI) April 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र विशेष में 28 दिन तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि हम संक्रमण प्रसार की चेन को तोड़ने में सफल रहे.
गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं. 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें: 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल तैयार, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी सरकार
ये भी पढ़ें: COVID-19: लॉकडाउन का साइकिल पर सवार होकर जायजा लेते दिखे SSP मुनिराज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 5:17 PM IST