देश दुनिया

coronavirus India reports 1211 fresh cases of COVID 19 and 31 death total count jumps to 10363 | कोरोना वायरस: 24 घंटे में 31 की मौत और 1211 नए केस, कुल मामले हुए 10363 | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 31 की मौत और 1211 नए केस, कुल मामले हुए 10363

कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कुल मामलों की संख्‍या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्‍ली. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा क‍ि कोरोना वायरस को लेकर कल 31635 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्‍पताल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जा चुका है. इसमें 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड की सुविधा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र विशेष में 28 दिन तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि हम संक्रमण प्रसार की चेन को तोड़ने में सफल रहे.
गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं. 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें: 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल तैयार, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी सरकार

ये भी पढ़ें: COVID-19: लॉकडाउन का साइकिल पर सवार होकर जायजा लेते दिखे SSP मुनिराज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 5:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button