देश दुनिया

Toyota Harrier 2020- दमदार इंजन और इन जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये नई कारToyota Cars Price New Car Models 2020 New Toyota Harrier 2020 Images Features and All Details | auto – News in Hindi

Toyota Harrier 2020- दमदार इंजन और इन जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगी ये नई कार

Toyota Harrier 2020

टोयोटा हैरियर (Harrier) का फोर्थ जनरेशन मॉडल रिलीज होने ही वाला है. कंपनी इसे जापान में जून 2020 में पेश करेगी. अपनी वेबसाइट पर टोयोटा ने फोर्थ जनरेशन हैरियर के प्रोटोटाइप की तस्वीरों के साथ यह जानकारी दी है

नई दिल्ली. दुनिया में सबसे कार बेचने वाली कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा  हैरियर (Harrier) का फोर्थ जनरेशन मॉडल रिलीज होने ही वाला है. कंपनी इसे जापान में जून 2020 में पेश करेगी. अपनी वेबसाइट पर टोयोटा ने फोर्थ जनरेशन हैरियर के प्रोटोटाइप की तस्वीरों के साथ यह जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक भारत में इसके लॉन्च की कोई खबर नहीं आई है.

इन दमदार फीचर्स से लैस है नई Toyota Harrier 2020

(1) न्यू-जेनरेशन टोयोटा हैरियर का केबिन काफी प्रीमियम है. इसमें नया डैशबोर्ड, 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर-कॉन सिस्टम और टचस्क्रीन के लिए टच-सेंसिटिव कंट्रोल हैं. इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का असर, Isuzu ने भारत में BS-6 व्हीकल्स की लॉन्चिंग आगे बढ़ाई(2) एसयूवी में बड़ी एमआईडी के साथ ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. नई टोयोटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस है. इनमें जेबीएल ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरैमिक सनरूफ, कंपनी का सेफ्टी सेंस कलिजन मिटिगेशन सिस्टम और डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसे फीचर शामिल हैं.

(3) न्यू-जेनरेशन टोयोटा हैरियर में पेट्रोल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं. स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर यूनिट है, जो 171hp पावर और 207Nm टॉर्क जनरेट करता है. हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 2.5-लीटर यूनिट है. 2 व्हील ड्राइव मोड में यह 218hp और 4-व्हील ड्राइव मोड में 222hp पावर जनरेट करता है. दोनों इंजन विकल्प के साथ CVT गियरबॉक्स है.

(4) नई टोयोटा हैरियर को इंटरनेशनल मार्केट्स में इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा.  पुराने मॉडल के मुकाबले नई टोयोटा हैरियर की डिजाइन ज्यादा Sporty है. इस एसयूवी के फ्रंट में बड़ा सेंट्रल एयरडैम है, जिसके ऊपर और नीचे क्रोम बैंड हैं.

(5) एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलाइट और स्लीक ग्रिल दी गई है. पीछे की तरफ एक लाइट-बार के साथ नए स्लिम एलईडी-टेललैम्प्स और टेलगेट के ऊपर स्पॉइलर है.

ये भी पढ़ें-Renault का बड़ा ऑफर! बिना पैसे दिए घर बैठे बुक कराएं Duster, Triber और Kwid

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 4:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button