कोरोना वायरस: राहुल-प्रियंका ने साधा सरकार पर निशाना, टेस्टिंग किट में भारी कमी का लगाया आरोप । Coronavirus Rahul-Priyanka targets the government accuses of huge lack in testing kit | nation – News in Hindi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर आरोप लगाया है कि भारत ने टेस्टिंग किट (Testing Kit) खरीदे जाने में देर की और अब यहां पर इसकी बहुत ज्यादा कमी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत फिलहाल सबसे गरीब अफ्रीकी देशों (Most poor African countries) की कतार में खड़ा हो गया है.
लाओस, नाइजर और होंडुरास के साथ खड़ा है भारत
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत ने टेस्टिंग किट खरीदने में देर की और अब यहां इसकी भारी कमी है.हर दस लाख भारतीयों (Indians) पर सिर्फ 149 टेस्ट के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) के संग हैं.
बड़े स्तर पर टेस्टिंग, वायरस से लड़ाई (Fight the virus) का समाधान है. वर्तमान में हम इस लड़ाई में कहीं नहीं हैं.”
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी की बहन और कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी टेस्टिंग के मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था. यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई.
जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं.”
मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया था। यूपी में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आई।
जांच का सिस्टम अभी भी बहुत लचर है। जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए। ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 14, 2020
भारत में कोरोना संक्रमित मामले 10 हजार के पार, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) लागू किया गया था, जिसे 14 अप्रैल को फिर बढ़ाकर 3 मई तक किए जाने की घोषणा पीएम मोदी ने की है.
फिलहाल भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. मंगलवार तक देश भर में कोरोना वायरस के 10,363 पुष्ट मामले थे. इन रोगियों में से 339 को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के चलते अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. हालांकि अब तक 1,035 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी लौट चुके हैं.
यह भी पढ़ें: आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए इम्युनिटी बढ़ाने वाले नुस्खों का पालन करें- PM




