बच्चों को कुपोषण से बाहर लाना शासन की प्राथमिकता – महावर
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ गौरेला- कमिश्नर टीसी महावर एवं कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने पेंड्रा स्थित साधु हॉल में शासन की विभिन्न योजनाओं की हितग्राहियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों से सीधी बात की और उनसे योजनाओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चो से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कमिश्नर ने कहा बच्चों को कुपोषण से बाहर लाना शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने मेनू के अनुसार पोषणयुक्त आहार देने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि साधु हॉल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को हितग्राहियों से चर्चा करने आना था, लेकिन खराब मौसम के चलते वे कार्यक्रम में नहीं आ सकीं।
कमिश्नर टीसी महावर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, फसल बीमा योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के हितग्राहियों से सीधे बात की और उनसे योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। प्रधानमंत्री योजना के हितग्राही कैलाश यादव ने बताया कि उनका आवास पूर्ण हो चुका है और वे परिवार सहित उसमें रह रहे हैं। जनधन योजना के हितग्राहियों मोम्मद सलमान ने जानकारी दी कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक से मुद्रा योजना के तहत 1.50 लाख रुपये लोन लिया है, जिससे उन्होंने सीसीटीवी की दुकान खोली है और अपनी आजीविका अच्छे से चला रहे हैं। ग्राम आमाडांड निवासी आभा साहू ने बताया कि वे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहान योजना से जुड़ी है और स्वसहायता समूह के माध्यम से सिलाई का काम कर रही हैं। उनके स्वसहायता समूह की दस महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लेकर अब लगभग दस हजार रुपये प्रतिमाह सभी महिलाएं कमा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि जैविक खाद के उपयोग से पैदावार बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि गोबर से कंडे बनाने के अलावा गैस और जैविक खाद भी बनाई जा सकती है। जैविक खाद से खेती में काफी लाभ होता है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को जैविक खाद के प्रयोग और पानी बचाने का संकल्प व्यक्त कराया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग आदि के हितग्राहियों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर, कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने मदर चाइल्ड हास्पिटल और पोषण पुनर्वास केंद्र का भी जायजा लिया। इस अवसर पर आइजी प्रदीप गुप्ता, एसपी अभिषेक मीणा, अपर कलेक्टर विजय दयाराम, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी, एसडीएम पेंड्रारोड नूतन कंवर, देवेंद्र पटेल, आरजी अहिरवार, बीबी बोर्डे, किरण सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी को लेकर सेमरा के सरपंच ने राज्यपाल के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117