छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीलिया से बचाव और रोकथाम के लिए निगम बांट रहा है क्लोरीन टैबलेट

भिलाई। नगर  पालिक निगम क्षेत्र में जलजनित बीमारी पीलिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए निगम कर्मी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट बांट रहे है तथा मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में फॉगिंग हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फॉगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी किसी भी व्यक्ति को न हो। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया ऑयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु स्वच्छ पेयजल का ही इस्तेमाल पीने के लिए करें।  जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पीलिया जैसी जलजनित बीमारी से बचाव के लिए जोन 01 के 638 घरों में 5742 क्लोरीन टैबलेट, जोन .02 में 5000 टैबलेट तथा जोन. 03 के 06 वार्डों में आज घर-घर जाकर 3380 क्लोनीन टैबलेट पानी की शुद्धता के लिए बांटा गया साथ ही बताया गया कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये। जल जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बड़े इसे रोकने टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है तथा मच्छर उन्मूलन के तहत भिलाई निगम प्रशासन की ओर से प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्प्रे व व्हीकल माउंटेड के माध्यम धुआं छोड़कर फॉगिंग किया जा रहा है। नालियों में जाम गंदगी जैसे स्थानों पर मच्छर का लार्वा न पनप सके इसके लिए दवाई का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही नाली से गंदगी हटाने के पश्चात ब्लीचिंग एवं चूना का छिड़काव किया जा रहा है। निगम की टीम घने क्षेत्र वार्डों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सालय में परीक्षण कराने सलाह दे रहे हैं। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 31 आदीवासी मोहल्ला, मिनीमाता नगर क्षेत्र के घरों में, मुरकु लाइन, शिव मंदिर लाइन बड़े नाली के आसपास घर-घर जाकर पीने के पानी के शुद्धिकरण क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button