देश दुनिया

Covid 19 Lockdown: घर बैठे ऑनलाइन ही करें दुनिया के इन म्यूजियम की सैर, जानें विश्व का इतिहास | in lockdown look at these six museums online and see history of world bgys | travel – News in Hindi

Agency Updated: April 14, 2020, 9:28 AM IST
Covid 19 Lockdown: घर बैठे ऑनलाइन ही करें दुनिया के इन म्यूजियम की सैर, जानें विश्व का इतिहास

स्टेट हरमिटेज म्यूजियम

कोरोना वायरस लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown): लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर तो घर बैठे ही ऑनलाइन करें विश्व के इन संग्रहालयों की वर्चुअल सैर…

  • Agency
  • Last Updated:
    April 14, 2020, 9:28 AM IST

कोरोना वायरस लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown): कोरोना वायरस (Covid 19, Coronavirus) से बचाव के चलते लॉकडाउन (Lock down) की वजह से लोग इन दिनों पूरी तरह से अपने ही घर में मानो कैद होकर रह गए हैं. ऐसी स्थिति में आप बोरियत से उबरने के लिए दुनिया के कुछ खास संग्रहालयों की वर्चुअल सैर कर सकते हैं. इससे आपका मनोरंजन भी होगा और जानकारी भी बढ़ेगी. चलिए आपको इन खास संग्रहालयों और इनकी ऑनलाइन सैर के लिंक की जानकारी देते हैं.

स्टेट हरमिटेज म्यूजियम, सेंट पीट्सबर्ग
यह रूस में कला और संस्कृति का एक संग्रहालय है. इसकी स्थापना 1764 में हुई थी. इसमें लगभग 120 कमरे हैं. यह दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कला संग्रहालय है. इसमें जेम्स कॉक्स की मेकेनिकल पीकॉक क्लॉक, विंटर पैलेस की राजसी मुख्य सीढ़ी और नाइट हॉल आकर्षण का केंद्र हैं. यह संग्रहालय 1852 से आम जनता के लिए खुला है. वर्चुअल सैर करने के लिए इस लिंक पर जाएं –https://www.hermitagemuseum.org

नेशनल पैलेस म्यूजियम, ताइपेईइस संग्रहालय में लगभग सात लाख प्राचीन चीनी शाही कलाकृतियों का संग्रह है, जो इसे दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा संग्रहालय बना देता है. इसमें नवपाषाण युग से लेकर आधुनिक तक चीनी कला का 8,000 साल का इतिहास शामिल है. इस संग्रहालय को 1925 में स्थापित किया गया था. इसमें पूर्व शाही परिवारों के कीमती सामान भी शामिल हैं. ऑनलाइन दौरा करने के लिए इस लिंक पर जाएं
https://www.npm.gov.tw/en/

म्यूजियो लार्को, पेरू
यह पेरू के लीमा में प्यूब्लो लिब्रे जिले में स्थित पूर्व-कोलंबियाई कला का एक निजी स्वामित्व वाला संग्रहालय है. इसमें पेरू के पूर्व-कोलंबिया का 5,000 वर्षों का इतिहास देख सकते हैं. इसमें उनके चीनी मिट्टी के बर्तनों का संग्रह है. इसमें गोल्ड और सिल्वर गैलरी है जो तब के शासकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आभूषणों का सबसे बड़ा संग्रह है. विजिट करने के लिए इस लिंक पर जाएं-https://www.museolarco.org/

नेशनल गैलरी ऑफ विक्टोरिया, मेलबर्न

मेलबर्न स्थित इस संग्रहालय को एनजीवी के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना 1861 में हुई थी. यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना कला संग्रहालय है. यह फेडरेशन स्क्वायर के पास स्थित है. इसकी गैलरी में अंतरराष्ट्रीय कला संग्रह और ऑस्ट्रेलियाई कला संग्रह है. इसके साथ ही इयान पॉटर सेंटर भी है. विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.ngv.vic.gov.au

नेशनल वूमन्स हिस्ट्री म्यूजियम, वर्जीनिया
इस म्यूजियम में आप विश्व के इतिहास के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में महिलाओं के योगदान पर शोध, संग्रह और प्रदर्शनी को देख सकते हैं. इस म्यूजियम में ऑनलाइन गैलरी है जो साहसी, आविष्कारक और मशहूर महिला खिलाड़ियों को समर्पित है. महिलाओं पर आधारित इस म्यूजियम की स्थापना 1996 में सामाजिक कार्यकर्ता कैरेन स्टेसर ने की थी. इसकी 2017 से ऑनलाइन उपस्थिति बनी हुई है. यहां आप अमेरिकी महिलाओं के इतिहास के बारे में जान सकते हैं. इसको ऑनलाइन देखनेे के लिए इस लिंक पर जाएं – https://www.womenshistory.org/

नेशनल म्यूजियम ऑफ एंथ्रोपोलॉजी, मैक्सिको
यह मैक्सिको का एक राष्ट्रीय संग्रहालय है. इस संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए 23 कमरे हैं और यह 79,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे सबसे अधिक देखा जाने वाला संग्रहालय माना जाता है. इस संग्रहालय में मैक्सिको के पूर्व-कोलंबियन विरासत की महत्वपूर्ण पुरातात्विक और मानव-कलाकृतियां जैसे स्टोन ऑफ द सन और एज्टेक एक्सोचिल्ली प्रतिमा शामिल हैं. इसमें एक विशाल तालाब भी है. सैर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://www.mna.inah.gob.mx/

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ट्रैवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 9:20 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button