छत्तीसगढ़

कोंडागाँव ब्रेकिंग। देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शिव मंदिर से जा टकराई ट्रक, मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त

सबका संदेश/कोंडागाँव । देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागाँव में बंधा तालाब के समीप स्थित शिव मंदिर से एक तेज रफ्तार ट्रक जा टकराई। जिससे कि शिव मंदिर पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है। लेकिन इस घटना वाहन चालक समेत किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक यह ट्रक क्रमांक CG 04 MR 8487 जगदलपुर से मिर्ची भरकर रायपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन अचानक मुख्य मार्ग पर बंधा के समीप इस ट्रक का साफ्ट टूट जाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर शिव मंदिर में जा घुसी और पूरा का पूरा मंदिर धराशायी हो गया। ट्रक के ड्राइवर को किसी प्रकार की चोट नही आयी है ना ही कोई अन्य व्यक्ति इस दुर्घटना में चोटिल हुआ है।

आपको बता से की यह शिव मंदिर सड़क चौड़ीकरण होने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एकदम सड़क के बीचोबीच बना हुआ है इस मंदिर की वजह से पहले भी बहुत सारी बड़ी दुर्घटनाएँ घट चुकी और कई लोग इसमें हताहत भी हो चुके है, लेकिन फिर भी अब तक इस मंदिर को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया नही जा सका है। जबकि इस मंदिर को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने हेतु जगह भी आरक्षित करवाया जा चुका है। लगता है स्थानीय प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार था।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button