देश दुनिया
15 अप्रैल से आगे बढ़ेगा लॉकडाउन? PM मोदी 10 बजे देश को करेंगे संबोधित | coronavirus outbreak in india pm narendra modi address nation on extending lockdown live updates | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/1586778170_modi.jpg)
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत की जंग जारी है. 21 दिनों के लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे. कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन का आगे बढ़ना तो लगभग तय है, लेकिन ये सवाल भी है कि पीएम मोदी लॉकडाउन को कितने और दिनों के लिए बढ़ाते हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन में सरकार कुछ छूट भी देगी.
हालांकि, राष्ट्रव्यापी बंदी खत्म होने से पहले ही बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र ने अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं, पंजाब में 1 मई तक लॉकडाउन रहेगा.
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 मौतें होने से कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है और देश में इसके संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़कर 9,352 हो गए. मंत्रालय के अनुसार रविवार शाम से संक्रमण के मामलों में 905 की वृद्धि हुई है.