Madhya Pradesh Chhindwara and Neemuch Collector rejected his own decision not to collect school fees nodakm MPRD | मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा और नीमच कलेक्टर ने खारिज किया स्कूल फीस न वसूलने का अपना ही फैसला | nation – News in Hindi


लॉकडाउन के चलते राज्य के सभी निजी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं.
छिंदवाड़ा (Chhindwara) व नीमच कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि मार्च और अप्रैल की फीस अभिभावकों से ना वसूली जाए. स्मार्ट क्लासेस के नाम से जो फीस वसूली जाती है, वह भी ना ली जाए.
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा था कि यदि निजी और सरकारी स्कूल इस दौरान फीस वसूलते है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छिंदवाड़ा कलेक्टर के साथ ही नीमच कलेक्टर ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया था. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर के साथ ही नीमच कलेक्टर ने भी फीस माफी का अपना आदेश वापस ले लिया. छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कहा कि फीस माफी का जो आदेश जारी किया था वह तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश ने 30अप्रैल के बाद फीस लेने दिये थे निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के दौरान निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए थे कि वह अभिभावकों पर मार्च और अप्रैल के महीने की फीस वसूलने का दबाव ना बनाएं. मार्च और अप्रैल की फीस 30 अप्रैल के बाद ही ली जाए. वहीं, अप्रैल के बाद फीस लेने पर निजी स्कूल किसी भी तरह से लेट फीस अभिभावकों से नहीं लेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी दोनों ही स्कूलों के लिए इस तरह का आदेश पारित किया था. स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बाद छिंदवाड़ा और नीमच कलेक्टर ने फीस माफी का आदेश जारी किया था. जिसके बाद उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया है.पालक शिक्षक संघ ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा था पत्र
निजी स्कूलों के फीस वसूलने के दबाव को लेकर पालक शिक्षक संघ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था. जिसमें पालकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मार्च और अप्रैल की फीस ना वसूलने की बात कही थी. पालकों ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल बंद है, तो मार्च और अप्रैल की फीस वसूलने का दबाव अभिभावकों पर ना डालें. इसके बाद, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए थे. जिसमें यह कहा गया है कि वह अभिभावकों पर फीस वसूलने का जबरन दबाव ना बनाएं. लॉकडाउन में फीस वसूली का दबाव बनाया जाता है, तो निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से लड़ने बीजेपी ने बनाया टास्क फोर्स, तो क्या फिलहाल नहीं होगा मंत्रिमंडल का गठन ?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 10:56 PM IST