जिले के पत्रकारों ने उठायी आवाज, कहा हमें भी चाहिए कोरोना से सुरक्षा के साधन

सबका संदेश/कोंडागाँव । लॉक डॉउन ओर कोरोना महामारी के चलते इस वक़्त पत्रकार भी एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं जो जनता तक इस विकट परिस्थितियों में भी समाचार ओर सही जानकारी पहुँचा रहे है। लेकिन पत्रकारों के इस समुदाय को कोरोना से सुरक्षा साधनों के नाम पर प्रशासन की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से प्रेस क्लब जिला कोण्डागांव के सदस्यों द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन सौंपकर प्रेस से जुडे समस्त कर्मियों को कोरोना से बचाव के सभी साधन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
प्रेस क्लब जिला कोण्डागांव द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड 19 का प्रसार न हो इसलिए समस्त देश में लाॅक डाउन किया गया है। लेकिन प्रषासनिक अधिकारी-कर्मचारियों की तरह ही प्रेस से जुडे समस्त कर्मी भी समाचार संकलन के अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैं। ऐसे में उन्हें भी कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव हेतु आवष्यक साधन की जरूरत है। इस हेतु या तो समस्त अखबार मालिकों, चैनल प्रमुखों, समस्त मीडिया प्रबंधन को आदेशित किया जाए कि वे अपने से जुडे समस्त प्रेस कर्मियों को कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव हेतु आवष्यक साधन उपलब्ध कराएं अथवा शासन-प्रषासन (प्रबंधन या श्रम विभाग) सभी मीडिया कर्मी, कार्यालय कर्मी, रिपोर्टर, केमरामेन, सवांददाता, हाॅकर, ग्रामीण सवांददाता, एजेंट आदि सभी को मास्क, ग्लोब्स आदि आवश्यक सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाया जाए ताकि प्रेस से जुडे समस्त कर्मी स्वयं और अपने परिवार वालों के साथ सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।