खैरागढ़ व छुईखदान में संस्था प्रमुख एवं प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
खैरागढ़ व छुईखदान में संस्था प्रमुख एवं प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट
खैरागढ़- कलेक्टर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार 12 अप्रैल रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोमजी एवं हेमंत उपाध्याय ने नोवल कोरोना Covid-19 के संबंध में खैरागढ़ और छुईखदान विकासखंड में संस्था प्रमुख, स्काउट गाइड, रेड क्लास, एनएसएस, एनसीसी, प्रभारियों की सह प्रशिक्षण कार्यशाला लेकर सामाजिक जागरूकता शहर व ग्रामीणों में चलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें, हैंडवाश व साबुन पानी से हाथ मुह धोते रहिए, सोशल डिस्टेसिग का पालन करें सहित बहुत से सावधानी रखनी होगी तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। इस बैठक में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ ठाकुर, प्राचार्य खैरागढ़ एस एन, महेश
भूआर्य, शासकीय महाविद्यालय प्रभारी वैष्णव जी, संस्था प्रमुख सहित प्रभारी व समाजसेवी गुलाब चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100