छत्तीसगढ़

लुट के आरोपी को पकड़ने गई महिला टी आई पर हमला

महासमुंद – लुट के आरोपी को पकड़ने गई पिथौरा थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों पर लोहे के राड व चापर से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, आरोपी सहित उसके परिजनों द्वारा किये हमले में थाना प्रभारी के हाथ में कमर और पीठ में चोंटे आई है तथा उनकी वर्दी भी फट गई, वही छह एनी पुलिस कर्मियों को भी गंभीर चोंटें आई है, घटना के बाद आरोपी व उनके परिजनों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 188, 224, 225, 186, 353, 332, 212, 145, 148, 149, 25 व 27 आर्म्स एक्ट तथा एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलास में जुट गई है !

रविवार की सुबह पिथौरा बस स्टैंड में एक दिन पूर्व हुई लुट और मारपीट के आरोपी गोपाल पाण्डेय को पकड़ने के लिए उनके बस स्टैंड स्थित निवास पर पिथौरा थाना प्रभारी कमला पुसाम, एस आई मनोरथ जोशी, प्रधान आरक्षक कुबेर  जयपाल आरक्षक दाउलाल चक्रधारी, आरक्षक जुनेद खान, आरक्षक परेश दीवान और आरक्षक लोकेश पटनायक पहुचे तभी आरोपी गोपाल पाण्डेय में परिजन चंद्रकांत पाण्डेय, विपिन पाण्डेय, शैल पाण्डेय, मधुरिका पाण्डेय एवं अन्य चार लोगो ने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए घर में रखे रोड और चापर से हमला कर दिया जिससे थाना प्रभारी कमला पुसाम को हाथ घुटने और कमर में गंभीर चोटें आई तथा उनकी वर्दी भी फट गई, साथ ही उनके सहयोगी के तौर पर गए अन्य पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई, गोपाल पाण्डेय ने मुदिपार निवासी बालेश्वर पटेल का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में रखे 4300 रूपये को लुट भी लिया था !

Related Articles

Back to top button