छत्तीसगढ़

दो व्यवसायियों की हत्या कर घर में दफनाई लाशें

अंबिकापुर – ब्रम्ह रोड निवासी युवा व्यवसायी दो चचेरे भाई सौरभ पिता बलराम अग्रवाल 28 वर्ष व सुनील पिता राजकुमार अग्रवाल 40 वर्ष की पड़ोसी द्वारा लेनदेन के विवाद पर गोली मारकर हत्या कर शव दफना दिया गया, पुलिस ने मुख्या आरोपी कृतक के पधोसी आकाश पिता काशीचाँद गुप्ता के साथ सहयोगी सिद्धार्थ उर्फ़ श्रवण याद व दो हथियार सप्लायरों को तेरह घंटो में गिरफ्तार कर लिया, मुख्या आरोपी आकाश गुप्ता उर्फ़ अवकाश गुप्ता के घर दफ़नाये शवों को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया, सौरभ व सुनील घटना दिवस 10 अप्रेल की शाम इनोवा कार से लापता हो गए थे, उनके वापस नहीं लौटने पर 11 अप्रेल को परिजनों द्वारा कोतवाली में प्रातः दस बजे उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उनकी कार आकाशवाणी चौक पर लावारिस हालत में बरामद किया था और जब सीसीटीवी फुटेज से चालक की पहचान की गई तो घटना की परत दर परत खुल गई !

Related Articles

Back to top button