how to clean and disinfectant your smartphone during coronavirus outbreak lockdown in india may germs transfer to skin | gadgets – News in Hindi


कीटाणू आपकी स्किन पर आसानी से ट्रांसफर हो सकते हैं.
अगर आपके फोन की सतह पर कुछ कीटाणू हैं और आप कॉल अटेंड करते समय इसे अपने कान पर दबाते हैं, तो वह कीटाणू आपकी स्किन पर आसानी से ट्रांसफर हो सकते हैं.
अगर आपके फोन की सतह पर कुछ कीटाणू हैं और आप कॉल अटेंड करते समय इसे अपने कान पर दबाते हैं, तो वह कीटाणू आपकी स्किन पर आसानी से ट्रांसफर हो सकते हैं. इसलिए ये सुनिश्चित करने करना कि आपका फोन और बाकी गैजेट इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हैं और कीटाणुओं से मुक्त हैं, यहां कुछ तरीके हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं…
(ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच Porn देखने में सबसे आगे भारतीय, 95% बढ़ा आंकड़ा)
कीटाणुरहित वाइप्स का यूज़ करें: कुछ लोग फोन साफक करने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी न करें. बेहतर होगा कि कुछ कीटाणुरहित वाइप्स यूज़ करें, और इस समय में सबसे ज़्यादा क्लोरोक्स वाइप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल ने भी कहा है कि 70 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल वाले सामान प्रोडक्ट का उपयोग iPhones और बाकी गैजेट्स को आराम से साफ करने के लिए किया जा सकता है.किस तरह का कपड़ा होना चाहिए: Apple ने विशेष रूप से ब्लीच, स्प्रे और खतरनाक लिक्विड के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है. यूज़र्स के माइक्रो-फाइबर कपड़े और मुलायम (लिनन नहीं) कपड़े का यूज़ करने के लिए कहा गया है.
Mobile सैनिटाइज़र: ऑनलाइन कई तरह के मोबाइल सैनिटाइज़र जैसे Mobiwash, Rnaux, Cleaning Kit उपलब्ध हैं. किट के साथ आने वाले कपड़े और सॉल्यूशन से फोन को साफ करें. खुरदुरे कपड़े, टॉवेल, पेपर टॉवेल जैसे कपड़े का इस्तेमाल करने से बचे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 6:42 AM IST