निगम क्षेत्र में डेंगू व स्वाईन फ्लू की नही है कोई भी शिकायत-आयुक्त सुंदरानी

भिलाई। नगर निगम आयुक्त एस के सुंदरानी ने कहा कि निगम क्षेत्र में कहीं पर भी डेंगू एवं स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी या समस्या नही है हमारे निगम क्षेत्र में। निगम लगातार इस पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। सेक्टर 6 में गत दिवस गुप्ता परिवार के यहां जो मौत हुई थी वह बिहार स्थित अपने गांव गया था, वहीं से स्वाईन फ्लू से वह पीडित होकर भिलाई लौटा था, और यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। निगम की टीम लगातार साफ-सफाई के साथ ही फागिंग करा रही है।
श्री सुंदरानी ने आगे कहा कि एन्टी रेबिज इंजेक्शन लाल बहादुर अस्पताल को निगम प्रशासन ने 23 सौ के लगभग उपलब्ध कराये हैं, इसके बावजूद भी सुपेला के इस शास्त्री हॉस्पिटल में इंजेक्शन नही है का बोर्ड लगाने के मामले को उन्होनें गंभीरता से लिया है, तुरंत इस मामले में उन्होने इस अस्पताल के इंजार्च डॉ. तिवारी एवं सिविल सर्जन से मोबाईल पर चर्चा की और खत्म हुए इंजेक्शन को तत्काल यहां और एंटी रेबिज इंजेक्शन भेजने के लिए कहा, जिसे जिला अस्पताल द्वारा भेजे जाने की अपनी सहमति दी। वहीं 27 जिलों में भिलाई नगर निगम ही एंटी रेबिज इंजेक्शन की खरीदी करता है, जबकि यह शासन स्तर का कार्य है। श्री सुंदरानी ने स्वास्थ्य कर्मी जावेद खान को निर्देशित करते हुए कहा है कि सुपेला अस्पताल में निगम क्षेत्र के सीमा में कुत्तों के काटने से पीडि़त मरीजों की सूची बनाये ताकि यह स्पष्ट हो सके कि निगम क्षेत्र के कितने लोगों को तथा निगम क्षेत्र के बाहरी कितने लोगों को कुत्तों ने काटा है और यहा उसका इंजेक्शन लग रहा है। चूंकि भिलाई निगम क्षेत्र के बाहर के अन्य लोगों को भी शास्त्री हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है, उसपर रोक लगे वे अपने अपने क्षेत्र के अस्पतालों में एंटी रेबिज इंजेक्शन लगावाये। उधर निगम क्षेत्र के रहवासी टैक्स मामले में उनको एक बडी राहत मिलने जा रही है जिसमें एमआईसी ने निर्णय लिया है कि बढे हुअे दर का इस वर्ष जिन्होनें संपत्ती कर जमा किया है उसका समायोजन अगले वर्ष में कर दिया जायेगा।