बिहार से गुड न्यूज: 24 घंटे से नहीं मिला नया कोरोना मरीज, 64 पर ठहरा आंकड़ा- COVID-19 Bihar 64 positive cases reported so far death of an infected person | patna – News in Hindi


बिहार में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सिवान में है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना को लेकर बिहार से अच्छी खबर आई है. शनिवार के बाद से एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
सबसे अधिक मरीज सिवान से
मालूम हो कि बिहार में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सिवान में है. राज्य में जहां कुल 64 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले सिवान के 29 हैं. खास बात यह है कि 29 में से 24 लोग एक ही परिवार के हैं. इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों की सीमा सील भी कर दी गई है.
राज्य में अब तक कुल 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 मौत की सूचना भी मिली है, जिनमें से 37 सक्रिय मामले हैं और 26 को छुट्टी दे दी गई है: प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), बिहार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
देश में 24 घंटे में 909 नए मामले
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 909 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 8356 हो गए, जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 716 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से 74 मरीज पिछले एक दिन में स्वस्थ हुए हैं.
ये भी पढ़ें –
COVID-19 Update: राजस्थान में 96 नए मामले, जयपुर में 35 और टोंक में 11 केस
राजस्थान के ACS गृह बोले- 14 अप्रैल से पुलिस द्वारा जारी पास ही होंगे मान्य
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 12, 2020, 11:59 PM IST