छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किश्तों में लिया जाए बिजली बिल – विक्की शर्मा

भिलाई।सामान्य वर्ग न्याय मंच के संयोजक वरिष्ठ काँग्रेसी नेता विक्की शर्मा ने सुबे के मुखिया भूपेश बघेल से प्रदेश की जनता के लिए मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि आपके द्वारा बिजली बिल पर 2 माह की छूट की बात कही गई, किंतु यह घोषणा ने आम जनता की चिंता बड़ा दी है। वस्तुस्थिति यह है कि, बिजली विभाग को शासन द्वारा 2 माह का रीडिंग न करने का फरमान दिया गया है जबकि उस अवधि का छूट प्रदान किया जाना था जिससे विभाग सहित जनता भी समझ नहीं पा रही है कि, घोषणा किसके पक्ष में है। दो महीने बाद अगर रीडिंग होगा तो फिर एक साथ राशि जमा करने की बात सामने आएगी जिससे आम जनता, सामान्य वर्ग ज्यादा पीडि़त होगा।
अगर सरकार द्वारा छूट दी जा रही है तो विभाग अनभिज्ञ क्यों है और वर्तमान समय में लोगों को बिजली विभाग से एसएमएस के माध्यम से बिल भुगतान के संदेश भी आ रहें है जबकि कार्यलय बंद है। लॉकडाउन के बढऩे के आशंका ज्यादा बन रही है ऐसी दशा में मुख्यमंत्री से निवेदन है कि, इस विषय पर उचित निर्णय कर जनमनास को राहत देवें अन्यथा लॉकडाउन खुलने के बाद 3 महीने का बिजली बिल एक साथ जमा करने में जनता काफी परेशान होगी। सरकार यह तो रीडिंग चालू रखें, वह पार्ट पेमंट की सुविधा जारी करते हुए शेष राशि के भुगतान के लिए समय अवधि प्रदान करें ताकि जनता भी उक्त समय अवधि में बिजली बिल का भुगतान कर सके। आशा है इस ओर आपका ध्यान जाएगा।

Related Articles

Back to top button