Uncategorized
शहीदों के सम्मान में आज चेम्बर का भिलाई बंद

भिलाई। छत्तीसगड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई इकाई द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। बैठक में पदधिकारीयो ने शहीदों के सम्मान में भिलाई बंद का निर्णय लिया । महामंत्री शिरीष अग्रवाल ने बताया कि कल 18 फरवरी को भिलाई के सभी बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।बैठक में उपस्थित युवा चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन ने बताया कि भिलाई के सभी व्यापारी अपनी अपनी मार्केटों में 12 बजे से 1 बजे तक श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को श्रधांजलि देंगे। सर्कुलर मार्केट के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि शहीदों को श्रधांजलि देने कल दोपहर 1 बजे तक सर्कुलर मार्किट बंद रहेगी।12 बजे लिंक रोड मोड़ पर पप्पू पान ठेले के पास सभा मे शहीदों को श्रद्धांजलि दी।