Uncategorized

अचानक पुलिस ने दी सभी बैंको में दबिश तो मचा हडक़ंप

चेकिंग में मिले तीन संदिग्ध, बैंकों में मिल कई खामियां

भिलाई। आज नगर के बैंकों में उस समय हडक़ंप मच गया जब पुलिस की टीम सभी बैंकों में अचानक दबिश दी। इस तरह अचानक पुलिस को बल के साथ वहां पहुंचने के कारण बैंक के मैनेजर से लेकर सभी स्टाफ एक दम हैरान हो गया था। बाद में पता चला कि एसपी प्रखर पांडे के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के बैंकों की चेकिंग के लिए इस लिए आये है कि कुछ दिनों से लगातार बैकों में व बैंकों से रूपये निकालकर जाने वालों के साथ उठाई गिरी हो रही है। पुलिस के इस दबिश में कई बैंकों में संदिग्ध मिले जिसे पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की और जो किराये में रहते है, उनसे किराये नामा सहित अन्य कागजातों की जांच की। वहीं कई बैंकों में घटना होने पर अलार्म नही बजना, सीसीटीवी कैमरा  सही नही मिला तो कई बैंकों में गार्ड भी नही थे।

भिलाई नगर सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि एसपी का आदेश मिलते ही सभी थाना प्रभारी तत्काल टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों की बैंक की चेकिंग में जुट गए। बैंक में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। छावनी थाना टीआई भावेश साव ने फल मंडी स्टेट बैंक की चेकिंग की। जहां गनमैन नहीं मिला। वहीं बरामदा में जाली लगाने बैंक मैनेजर को कहा।

जामुल थाना टीआई मंजूलता राठौर ने स्टेट बैंक, देना बैंक की चेकिंग की। जहां तीन संदिग्ध मिले। वेरिफिकेशन के लिए उन्हें किरायानामा और मकान मालिक को थाना बुलाकर पूछताछ की। इसी तरह नेवई, भिलाई नगर, सेक्टर 6, भिलाई तीन, खुर्सीपार सुपेला थाना टीआई अपने एरिया की बैकों की चेकिंग की।

Related Articles

Back to top button