शहर के महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद नेहा ध्रुव व छोटू ध्रुव वार्ड वासी के लिए हमेशा सेवा देते आ रहे हैं और असहाय परिवार को जरूरतमंदो एवं गरीब परिवारों के घर-घर जाकर

सबका संदेश के लिए राजा ध्रुव की रिपोर्ट जगदलपुर छ ग से
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पुलिस डाक्टर्स नर्स सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से तैनात है, वहीं इस लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारो की स्थिति बिगड़ती जा रही है
वही शहर के महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद नेहा ध्रुव व छोटू ध्रुव वार्ड वासी के लिए हमेशा सेवा देते आ रहे हैं और असहाय परिवार को जरूरतमंदो एवं गरीब परिवारों के घर-घर जाकर सब्जी इस से पहले भी राशन वितरित किये जा रहे है। जिससे इस विपत्ती की घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे वार्ड मे किसी भी प्रकार समस्या आने पर सभी जरूरतमंदो तक अपना सेवा प्रदान कर रहे है। वार्ड वासी को जागरूक भी कर रहे लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन करें, घरों में रहे, सावधान रहें, सर्तक रहें। पार्षद नेहा ध्रुव छोटू ध्रुव सोहन ठाकुर दीपक सिंह राकेश प्रजापति रविन्द्र सेठिया अफताब अलम आर्यन शिव निराला देवा मौजूद थे