नोवल कोरोना वायरस से बचाव का अंदरूनी गांवों तक प्रचार लोगों में आई जागरूकता
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200411-WA0093.jpg)
नोवल कोरोना वायरस से बचाव का अंदरूनी गांवों तक प्रचार
लोगों में आई जागरूकता
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर नोवल कोरोना वायरस के लक्षण एवं उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, इसके लिए शहरों में होर्डिंग लगाये गये है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन के साथ फ्लेक्स भी लगाये गये हैं। नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए
जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार का असर दिखने लगा है, ग्रामीणजन अपने गांवों में लॉकडाउन का पालन कर रहें हैं, साथ ही विभिन्न उपायों को भी अपना रहें हैं। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे आज ग्राम रावस के बड़ेपारा गौठान निरीक्षण के लिए पहुंचे थें, उसे समय उन्होंने देखा कि गांव के बच्चे एवं महिलाएं अपने नाक-मुंह को गमछा ढंक कर रखें हैं तथा ग्राम पंचायत भवन में नोवल कोरोना वायरस के लक्षण व उससे बचाव संबंधी फ्लेक्स चस्पा किया गया है, इसके अलावा गांव में दीवार लेखन भी किया गया है। कलेक्टर श्री चौहान और पुलिस अधीक्षक श्री अहीरे ने श्रीमती माधुरी शोरी से नाक-मुंह को गमछा से ढंकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए, उनके इस जवाब से कलेक्टर एसपी बहुत खुःश हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100