देश दुनिया

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला । Decision to extend lockdown in Maharashtra and West Bengal by 30 April | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र और बंगाल में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है (उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी की फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने यह भी कहा है, “मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा.”

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार (State Government) ने शनिवार को लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की निर्णय लिया है.

इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन (lockdown) में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा.

‘जिन मरीजों की हुई मौत, गंभीर बीमारियों से थे ग्रस्त और आखिरी चरण में आए अस्पताल’
उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां (Restrictions) पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है, “मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा.” उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में जिन मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है , वे कई बीमारियों से ग्रस्त थे और आखिरी चरण में अस्पताल आए.

महाराष्ट्र के 60 से 70% संक्रमित लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि मुंबई में मिले कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित करीब एक हजार मरीजों में से 60 से 70 प्रतिशत में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं.

वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि बड़ी सभाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि बाजार में दुकानें दूर-दूर लगाई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इसी सुनिश्चित करने के लिए हमारी पुलिस फोर्स (Police Force) को कदम उठाने चाहिए.

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल 116 मामले, 5 लोगों की मौत
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 6 और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में 11 अप्रैल तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 95 पहुंच गई है. आधिकारिक आंकडों के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 116 मामले आ चुके हैं, जिसमें से 16 ठीक हो चुके हैं और 5 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अब तक 242 की मौत, कुल मामले 7529, 24 घंटे में 768 नए केस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 11, 2020, 8:07 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button