छत्तीसगढ़

रेड क्रॉस सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही*!

कांकेर विनोद कुमार साहूसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*रेड क्रॉस सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही*!

वैश्विक महामारी के संक्रमण काल मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दल जिला कलेक्टर केएल चौहान, सीएमओ डॉ जेएल उईके और जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे के निर्देशन और मार्गदर्शन मे अपनी जिम्मदारियों ,कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन, नियंत्रण व निर्देशन में लोगों की मदद करते हुए जागरुकता

 

 

अभियान चला रही है। जिला संगठक पवन कुमार सेन ने बताया कि लाकडाउन में रोजमर्रा का जीवनयापन करने वाले परिवारों को सामाजिक संस्था साईं समिति के साथ आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद कर रही है। श्री सत्य साईं सेवा संगठन की रानी अनिल कौशिक के द्वारा जीवन निर्वहन सामग्री रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर प्रदान किया गया। जन जागरूकता के कार्य में रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स का 17 सदस्यीय दोनों दल घड़ी चौक, गोविंदपुर चौक, अर्जुनी चौक, भीरावाही, खपरापारा चौक

 

एवं गांव की गलियों में लोगों को अपील करते हुए सोशल कम्युनिटी डिस्टेंसिंग , हाथ धुलाई , लॉक डाउन का पालन ,धारा 144 का पालन , हाट बाजारों में 1 मीटर की दूरी पर लेन देन

 

 

कार्य , कोरोना से बचाव बाबत पाम्पलेट चस्पा कार्य ,किराना स्टोर्स में गोल घेरा बनाने माइक से संचालन करते हुए अपील कर रही है । लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा घरों पर रहे अति आवश्यक होने पर परिवार का एक ही सदस्य राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री लेने बाहर जाए। गांव में भ्रमण करते हुए लोगों में कोरोना से लड़ने आत्मविश्वास जगाने एवं बचाव के तरीके को अपनाने में सहयोग कर रहे हैं । सहयोग एवं जागरूकता कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक पवन कुमार सेन, राज भारती, ओम प्रकाश सेन, साईं समिति से रानी अनिल कौशिक, अन्नपूर्णा ठाकुर, वॉलिंटियर मोहन सेनापति, प्रदीप कुमार सेन, प्रवीण गुप्ता, उत्तम मिश्रा, पंकज कौशिक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button