छत्तीसगढ़
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने कोविड उपचार हेतु 10 लाख सहायता राशि और 50 नग आक्सीजन सिलेंडर दी*—-रविमानिकपुरी Pandaria MLA Smt. Mamta Chandrakar gave 10 Lakhs aid and 50 nos. Oxygen Cylinder for Kovid treatment * —- Ravimanikpuri

*पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने कोविड उपचार हेतु 10 लाख सहायता राशि और 50 नग आक्सीजन सिलेंडर दी*—-रविमानिकपुरी
लगातार बढ़ती हुई कोरोना महामारी कोविड 19 के प्रकोप से जीवन अस्तव्यस्त है ऐसे स्थिति में लोगो की सुरक्षा हेतु
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्र 71 के लोकप्रिय विधायक माननीया ममता चंद्राकर ने अपने क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंडरिया ब्लाक के लिए 50 नग ऑक्सीजन सिलेंडर व कोविड उपचार अस्पताल के लिए 10 लाख रूपये सहायता राशि दी है। जिससे कोविड मरीजो की अच्छे से उपचार हो सके ।
ब्लाक में आक्सीजन सिलेंडर मिल जाने से क्षेत्र वासियों को राहत मिली है इसकी हमे बहुत ही आवशयक्ता थी।
आपके इस सहयोग से निश्चित ही जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।