छत्तीसगढ़

अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री को दी आर्थिक सलाह, कहा- बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, प्रोविडेंट फंड, स्टॉक मार्केट में जमा अनक्लेमड राशि का करें उपयोग

छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता:-प्रयास कैवर्त सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री को दी आर्थिक सलाह, कहा- बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, प्रोविडेंट फंड, स्टॉक मार्केट में जमा अनक्लेमड राशि का करें उपयोग


उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित है। और भारत में भी कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं। स्वास्थ्य विभाग, जिला व पुलिस प्रशासन इस लॉकडाउन में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं।
हालांकि कोविड19 से लड़ाई अभी लंबी चलने वाली है और केंद्र व राज्य सरकारों को इससे लड़ने के लिए बहुत बड़ी राशि की आवश्यकता पड़ेगी ही।

श्री जोगी ने केंद्र सरकार के सांसद निधि पर आगामी 2 वर्षों के लिए रोक लगाए जाने और सांसदों के वेतन में 30% राशि कटौती का स्वागत किया है और इसे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि जुटाने का सकारात्मक कदम कहा है। इसी दिशा में अजीत जोगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपनी तरफ से आर्थिक सलाह दी हैं।

उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि करोड़ रुपयों की अनक्लेमड राशि जो बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, प्रोविडेंट फंड, स्टॉक मार्केट इत्यादि में जमा है का उपयोग केंद्र सरकार द्वारा इस संकट की घड़ी में इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया जा सकता है। इससे सरकार की फंड में वृद्धि भी होगी और उसके पास पर्याप्त धन राशि भी इक्कट्ठा रहेगी। जिसका उपयोग सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य व जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में आपात समय में किया जा सकेगा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button