कोरोना वायरस: कंडोम बनाने वाली कंपनी को मिला टेस्ट किट बनाने का ठेका, हर दिन बनेंगे बनेंगे 20 हजार यूनिट-Condom maker is making antibody testing kits for coronavirus | nation – News in Hindi
हिंदुस्तान लैटेस्ट लिमिटेड (HLL) को किट बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है.
HLL को सरकार की तरफ से फिलहाल 2 लाख किट बनाने का ऑर्डर मिला है. कंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों के लिए वो ऐसा टेस्टटिंग किट बना रही है जिससे सिर्फ 15-20 मिनट में नतीजे आ जाएंगे
कंडोम से मिली लोकप्रियता
1970 के दशक में इस कंपनी ने परिवार नियोजन में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. उस दौरान ये कंपनी निरोध के नाम से कंडोम बनाती थी. लेकिन वक्त के साथ कंपनी का मार्केट शेयर घटता गया. तीन साल पहले HLL को निजीकरण करने का भी मुद्दा उठा था. इसके अलावा पिछले महीने भी ये कंपनी विवादों में थी. आरोप लगा था कि स्वास्थ्यकर्मियों के प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बनाने में इसने देरी कर दी.
15-20 मिनट में आएगा रिजल्टकंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस के मरीजों के लिए वो ऐसा टेस्टटिंग किट बना रही है जिससे सिर्फ 15-20 मिनट में नतीजे आ जाएंगे. कंपनी के टेकनिकल ऑपरेशन के डायरेक्टर इए सुब्रमनियम के मुताबिक HLL ने ये किट सिर्फ एक महीने में तैयार किया है. इससे पहले कंपनी टीबी, डेंगू और मलेरिया के लिए टेस्टटिंग किट तैयार कर चुकी है.
क्या है किट की कीमत
HLL को सरकार की तरफ से फिलहाल 2 लाख किट बनाने का ऑर्डर मिला है. हरियाणा के मानेसर के प्लांट में हर दिन 10 हज़ार किट तैयार करने का लक्ष्य है और अगले 10 दिनों में ये सारे ऑर्डर पूरे कर लिए जाएंगे. आमतौर पर COVID-19 टेस्ट के लिए किट की कीमत बाजार में 700-800 रुपये है. लेकिन HLL इसकी कीमत सिर्फ 350-400 के बीच रखेगी. ऐसे में कई सालों से घाटे में रहने वाली इस सरकारी कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी के लिए हालात बेहत होंगे.
चीन को भी दिया ऑर्डर
बता दें कि टेस्टटिंग किट के लिए भारत पहले ही चीन की कई कंपनियों को ऑर्डर दे चुका है. किट आने भी शुरू हो गए है. सरकार को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस से देश में 200 से ज्यादा की मौत, देखें किस राज्य में क्या है हाल
मोदी सरकार की खास बीमा स्कीम! 342 रुपये में मिलेगा ट्रिपल इंश्योरेंस कवर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 11, 2020, 7:54 AM IST