जयदेव राउत का छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्यों ने किया सम्मान

भिलाई। देश मे रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने कोलकाता पश्चिम बंगाल से साइकिल में निकले जयदेव राउत का छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य व चन्दूलाल चंद्राकर ब्लड बैंक के मोहन चंद्राकर व उनके स्टाफ ने उनका सम्मान किया। फाउंडेशन के सदस्य कीर्ति कुमार परमानंद ने बताया कि जयदेव राउत पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से साईकिल से निकलकर झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात , महाराष्ट्र से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुचे हैं। 6000 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर छत्तीसगढ़ पहुचने पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने इनका स्वागत किया। रक्तदान के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाने इनका उद्देश्य हैं। साइकिल से भिलाई होते हुए वे रायपुर , उड़ीसा होते हुये अपने शहर पहुँचेंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य कीर्ति कुमार परमानंद, पवन गुप्ता , ब्लड बैंक के मोहन चंद्राकर, लिनेश देशमुख, व अन्य स्टाफ मौजूद थे।