Uncategorized

पाइपलाइन के लिए खुदी सडक़ों की मरम्मत नहीं

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा ने रविवार को कई वार्डों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। हर बस्ती में लोगों ने नगर निगम की शिकायतों का अंबार लगा दिया। हर जगह सडक़ें उखड़ी हुई मिली जो अमृत मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद दी गई थीं। वोरा ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बार बार इस ओर ध्यान खींचने के बाद भी निगम अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं उनमें जनता के लिए काम करने की इच्छा पूरी तरह से खत्म हो गई है ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अमृत मिशन के लिए लगभग सभी बस्तियों में पाइप बिछाने गड्ढे खोदे गए हैं परंतु उसके बाद उखड़ी हुई सडक़ों को वैसे का वैसा छोड़ दिया है । कई जगह पर नई बनी हुई सडक़ों को भी खोद कर जनता का पैसा बर्बाद किया गया है। लुचकी पारा , बोरसी, कैलाश नगर, तितुरडीह, शंकर नगर आदि वार्डों में हालात बहुत खराब हैं। निगम आयुक्त को अधिकारियों को साथ लेकर पार्षदों के सहयोग से वार्डों में कैम्प लगा कर जन समस्याओं का निराकरण करने निकलना होगा।उन्होंने कहा कि सिर्फ सडक़ों की ही बात नहीं है निराश्रित और विधवा पेंशन के लिए लोग भटक रहे हैं, सफाई कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियां हैं, सांसद विधायक निधि के अलावा अधोसंरचना मद के भी करोड़ों रु के कार्य शहर के लिए स्वीकृत हैं पर निगम की लचर कार्यप्रणाली की वजह से जनता को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उखड़ी हुई सडक़ों की वजह से दुर्घटना की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं शहर की ऐसी सभी सडक़ों की तत्काल मरम्मत कराई जाए अन्यथा दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button