Work From Home: Google ने अपने कर्मचारियों को इस ऐप का इस्तेमाल करने से रोका-Google bans Zoom for workers Know Why banned Zoom Google NASA and more | tech – News in Hindi
Google ने लगाई इस ऐप पर रोक, जानिए पूरा मामला
Google ने अपने सभी कर्मचारियों को सूचित Google ने बीते हफ्ते अपने सभी कर्मचारियों को एप को बैन करने के बारे में एक ईमेल भेजा है.
गूगल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की नई पॉलिसी में साफ पॉलिसी है. यह कर्मयारियों को ‘अनअप्रूव्ड ऐप’ का इस्तेमाल नहीं करना है. हाल में हमारी सिक्योरिटी टीम ने जूम डेस्कटॉप क्लाइंट का इस्तेमाल कर रहे कर्मचारियों को सूचित किया है कि अब उनके कॉरपोरेट कंप्यूटर पर यह नहीं चलेगा. वजह है कि यह हमारे सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता है. परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में बने रहने के लिए जो कर्मचारी जूम का इस्तेमाल करते रहे हैं, वे वेब ब्राउजर और मोबाइल के जरिये ऐसा कर सकते हैं.
NASA और एलन मस्क की कंपनी भी लगा चुकी है Zoom ऐप पर रोक
>> इसके पहले नासा और एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी स्पेसएक्स इसके इस्तेमाल पर रोक लगा चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन है.>> लोग घर से काम कर रहे हैं. इस बीच प्रोफेशनल की दिलचस्पी जूम जैसे एप में बढ़ी है. यह टेलीकॉन्फ्रेंसिंग एप है. लेकिन, इसके साथ प्राइवेसी को लेकर कुछ चिंताएं हैं. बजफीड की रिपोर्ट के अनुसार
ये भी पढ़ें-बैंकों ने ग्राहकों को किया सावधान, EMI ठगी से बचने का बताया ये तरीका
>> स्पेस एक्स ने भी अपने कर्मचारियों को जूम का इस्तेमाल करने से रोका है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च को स्पेसएक्स ने अपने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर साफ तौर पर जूम का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है.
>> इस तरह की तमाम ऑनलाइन रिपोर्टें आ चुकी हैं जिनसे पता चलता है कि जूम के साथ प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कुछ चिंताएं हैं.
>> एंड-टु-एंड इंक्रिप्शन का अभाव इसमें बड़ी चिंता है. जूम के सीईओ एरिक एस युहान ने कहा कि कंपनी चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. अगले 90 दिनों तक वह कोई नया फीचर लॉन्च नहीं करेगी. बजाय इसके सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े मसलों पर काम करेगी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन कैसे हटे और उसके बाद कैसे काम शुरू हो, इसको लेकर FICCI के अहम सुझाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 10, 2020, 6:32 PM IST