देश दुनिया

कोरोना संकट पर हुई समीक्षा बैठक, राज्‍यों को बेघरों को शेल्‍टर मुहैया कराने के निर्देश | PMO took review meeting over covid 19 pandemic in India gives instructions to states | nation – News in Hindi

देश में कोविड-19 से जंग में 11 सशक्‍त समूहों के प्रयासों की PMO ने की समीक्षा

देश में कोरोना संकट से निपटने के प्रयासों पर हुई बैठक में चर्चा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधान सचिव की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण संकट (Coronavirus) दिनोंदिन बढ़ रहा है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 6,412 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 199 लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधान सचिव की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को PMO में समीक्षा बैठक हुई. इसमें कोरोना वायरस संकट (Covid 19 India) की चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा की गई. बैठक में कोविड 19 के खिलाफ जंग में 11 सशक्‍त समूहों के प्रयासों की भी समीक्षा की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया.

इन आवश्‍यक मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि केंद्र सरकार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने और इससे उत्‍पन्‍न हालात से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. शुक्रवार को इसी क्रम में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने समीक्षा बैठक की. बैठक में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए सप्‍लाई चेन, लॉजिस्टिक्स प्रबंधन से जुड़े मुद्दे, हितधारकों के लाभ के लिए किए गए प्रयास, सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखते हुए किसानों को उनकी खेती में मदद करने के लिए उठाए गए कदमों, गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई.

देश में अब तक 1.45 लाख नमूनों की जांचबैठक में शीर्ष अधिकारियों ने विस्तृत जांच प्रोटोकॉल व प्रक्रिया पर समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया. इसके तहत 10 अप्रैल 2020 तक देश में 1,45,916 नमूनों की जांच की गई है. बैठक में यह जानकारी दी गई कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को प्रवासियों और बेघर लोगों के लिए आश्रय की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जिला स्‍तर पर हो रही निगरानी
इसके अलावा केंद्र सरकार राज्यों के साथ लगातार संपर्क में है और जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है. पीपीई के उत्पादन में तेजी लाई जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों के लिए क्षमता निर्माण सुनिश्चित किया जा रहा है. एनजीओ और सिविल सोसाइटी समूह भी जुटाए जा रहे हैं. प्रमुख सचिव ने सुझाव दिया कि संसाधनों का प्रभावी इस्‍तेमाल सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर गैर-सरकारी संगठनों के साथ समन्वय किया जाए.

आरोग्‍य सेतू ऐप पर जताई संतुष्टि
बैठक में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक राहत पैकेज के माध्यम से कल्याणकारी उपायों की प्रगति की भी समीक्षा की गई. प्रधान सचिव के अनुसार जरूरतमंदों तक मदद की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए डाटा जुटाना अधिक महत्‍वपूर्ण रहा. देश भर में समय पर सूचना प्रसार सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई और क्षेत्रीय भाषाओं में संचार के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया गया. यह भी तय किया गया कि आरोग्य सेतु ऐप में यूजर्स के जुड़ाव को बढ़ाने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: अंतिम दिनों में भी राम भक्ति में लीन थे ‘सुग्रीव’, नहीं हो सका अस्थि विसर्जन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 10, 2020, 4:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button