भीड़ को नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंस बनाने कयावद
आकाशगंगा होलसेल मार्केट अब राधिका नगर के बजाए बैकुंठ धाम मे होगा शिफ्ट,
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में आने वाले आकाशगंगा होलसेल सब्जी मार्केट को राधिका नगर पानी टंकी के समीप स्थित मैदान में अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया गया था परंतु उस स्थल में भी ज्यादा भीड़ बढऩे एवं जगह की कमी की वजह से तत्काल उचित निर्णय लेते हुए बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित खाली मैदान में अस्थाई तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत होलसेल सब्जी मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है ताकि कल से ही मार्केट वहां लग सके। बैकुंठ धाम स्थित मंदिर के समीप के खाली मैदान को चुना मार्किंग करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। स्थल पहले से स्वच्छ है परंतु फिर भी साफ-सफाई कराई जा रही है। आज कलेक्टर अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने राधिका नगर पानी टंकी के समीप स्थित स्थल तथा बैकुंठ धाम मंदिर के समीप स्थित स्थल का निरीक्षण कर आकाशगंगा के सब्जी विक्रेताओं से चर्चा उपरांत स्थल परिवर्तन कराने अधिकारियों को निर्देशित किए।
आकाशगंगा मंडी समिति के अध्यक्ष जानसिंह सहित सब्जी विक्रेता इस दौरान मौजूद रहे! आकाशगंगा सब्जी मंडी में लगने वाले फुटकर सब्जी विक्रेता भी अलग-अलग तीन स्थल पर सब्जी बेचेंगे इनके लिए सर्कस मैदान एवं राधिका नगर पानी टंकी के समीप स्थित मैदान तथा सुपेला पुलिस थाना के बाजू स्थित मैदान को चयनित किया गया है, केवल आकाशगंगा के फुटकर सब्जी व्यवसायी यहां पर अपना व्यवसाय कर सकेंगे। मंडी समिति के द्वारा प्रदत सूची की व्यवस्था के तहत इन्हें पहचान पत्र के साथ ही नंबर एलॉट किया जाएगा इसी के अनुरूप विक्रेता सब्जी का व्यवसाय कर सकेंगे। लॉक डाउन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए बाजारों को सुव्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है।